UGC के एक साथ दो डिग्री की छूट देने से CCSU के छात्रों को होगा यह बड़ा फायदा
मेरठ
चौधरी चरण सिंह विवि कैंपस और संबद्ध कॉलेजों के छात्र-छात्राओं को भविष्य में एक ही समय पर की गई दो डिग्रियां निरस्त कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अब तक हर परीक्षा समिति में एक डिग्री निरस्त करने के आवदेनों के बीच यूजीसी ( UGC ) के नोटिफिकेशन से नया रास्ता खुला गया है। नोटिफिकेशन के बाद एक सत्र में एक साथ की गई दो डिग्रियां वैध होंगी। बशर्तें दोनों डिग्रियों की क्लास का समय समान ना हो। यानी छात्र दो रेगुलर डिग्री एक समय पर कर सकते हैं, लेकिन उनकी कक्षाएं एक समय पर नहीं होंगी। यूजीसी के इस फैसले के बाद विवि कैंपस एवं कॉलेजों में नए समय सारिणी तय होने की उम्मीद है ताकि छात्र एक ही समय में दो डिग्री में प्रवेश सकें। कॉलेजों को इसका फायदा मिलेगा।
दो डिग्री साथ करने के नियम
– छात्र भौतिक रूप में पूर्णकालिक दो डिग्री प्रोग्राम एक साथ कर सकता है, लेकिन दोनों में क्लास का समय अलग-अलग रहेगा।
– छात्र एक कोर्स भौतिक रूप से और दूसरा दूरस्थ मोड में एक साथ कर सकता है।
– अब दो दूरस्थ कोर्स भी एक साथ किए जा सकेंगे।
– दूरस्थ शिक्षा में डिग्री एवं डिप्लोमा कोर्स केवल वही मान्य होंगे जो यूजीसी से मान्यता प्राप्त हों।
– यह व्यवस्था आगे के लिए रहेगी। नोटिफिकेशन से पहले एक साथ हासिल दो डिग्री इसमें मान्य नहीं।
विवि में अभी भी ऐसा कर रहे छात्र
विवि कैंपस एवं कॉलेजों में ऐसे अनेक छात्र हैं, जिन्होंने दोनों रेगुलर अथवा एक रेगुलर, एक प्राइवेट डिग्री एक साथ की है। नौकरी लगने अथवा कानूनी पेंच फंसने पर हर साल विवि में ऐसे कई मामले आते हैं, जिसमें छात्र कोई एक डिग्री निरस्त कराता है। विवि अभी तक छात्र की इच्छा अनुसार ही कोई एक डिग्री निरस्त करता है। भविष्य में विवि को भी इस बोझ से मुक्ति मिल जाएगी।