जॉब्समध्य प्रदेशसीहोर

मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना: जानिए कैसे मिलेगा लाभ

भोपाल। तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग द्वारा प्रस्तावित नवीन योजना मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना युवाओं को नए अवसर के साथ अपने मनमाफिक काम सीखने का मौका देगी। इस योजना से हर महीने धन राशि भी मिलेगी। मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना युवाएं के लिए स्वाभिमान और सम्मान का प्रतीक बनेगी।
इतनी होनी चाहिए आयु-
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में 18 से लेकर 29 वर्ष तक के मध्यप्रदेश के निवासी युवा भाग ले सकेंगे। इस योजना में 12वी या आईटीआई पास अथवा उच्च शिक्षित युवा भी लाभान्वित हो सकेंगे। योजना के अंतर्गत ट्रेनिंग के दौरान 5वीं से 12 उत्तीर्ण युवाओं को 8000, आईटीआई पास को 8500, डिप्लोमा धारी को 9000 और स्नातक अथवा उच्च शिक्षित युवाओं को 10 हजार रुपए स्टाइपेंड के रूप में प्रतिमाह प्रतिमाह दिया जाएगा।
इन क्षेत्रोें में दिया जाएगा प्रशिक्षण-
योजना के माध्यम से इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल, सिविल, मैनेजमेंट एवं मार्केटिंग क्षेत्र, सेवा क्षेत्र होटल मैनेजमेंट, टूरिज्म और ट्रैवल अस्पताल, रेलवे, आईटी और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट क्षेत्र, उद्योग-उन्मुख प्रशिक्षण आदि। ऐसे क्षेत्र जिनमें प्रशिक्षण उपरांत छात्र- प्रशिक्षणार्थी गिग इकोनोमी एवं ब्लू कॉलर जॉब्स होंगे। प्रत्येक माह निर्धारित स्टाइपेण्ड का 75 प्रतिशत राज्य शासन की ओर से छात्र-प्रशिक्षणार्थी को डीबीटी के माध्यम से भुगतान किया जाएगा। प्रतिष्ठान को निर्धारित न्यूनतम स्टाइप्रेण्ड की 25 प्रतिशत राशि छात्र- प्रशिक्षणार्थी के बैंक खाते में जमा करना होगी। प्रतिष्ठान निर्धारित राशि से अधिक स्टाइपेण्ड देने के लिए स्वतंत्र होगा।
15 जून से प्रारंभ होेगा पंजीयन-
मध्यप्रदेश एवं प्रमुख आईटी/औद्योगिक केंद्रों (पुणे, बैंगलोर, आदि) में 1 जून से 14 जून 2023 तक संभागीय कार्यशालाएं आयोजित होगी। इसी के तहत मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना का क्रियान्वयन 7 जून से प्रतिष्ठानों के पंजीयन का कार्य प्रारंभ होगा और युवाओं का पंजीयन 15 जून से प्रारंभ होगा तथा मार्केट प्लेस 15 जुलाई से प्रारंभ एवं युवाओं का आवेदन लेना प्रारंभ होगा। युवा प्रतिष्ठानों-मध्यप्रदेश शासन के मध्य अनुबंध हस्ताक्षर (अनलाइन) 31 जुलाई से प्रारंभ होंगे। 1 अगस्त से युवाओं की उपस्थिति शुरू हो जाएगी तथा प्रशिक्षण 31 अगस्त से प्रारंभ होने के 1 माह बाद युवाओं को राशि वितरण किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Odborníci na výživu pomenovali 7 krokov na odstránenie Vojnová značka z výrobu Ako presadiť orchideu do nového kvetináča: užitočné tipy pre rok Zimný česnak: Nemač rad záhradník objavil Tajomstvo nového spôsobu plnenia papriky: recept na rok 2025 Burina na vašom dvore zmizne cez noc, ak ju postriekate 2025/09/16 - Plastové nádoby v kuchyni: pomaly a potichu zabíjajú Sladká kapusta na zimu s tajomstvom: Tento recept sa nevyrovná Je to možné? Ako sa správne starať o činie: Skúsení Ako sa zbaviť molí v Neobvyklé raňajky s vajíčkami, ktoré si každý Jak rýchlejšie