आचार संहिता हटी, यूपी पुलिस 26000 कांस्टेबल भर्ती का नोटिफिकेशन जल्द

नई दिल्ली
उत्तर प्रदेश में चुनावों के चलते चुनाव आयोग द्वारा लगाई गई आदर्श आचार संहिता हटा ली गई है। अब यूपी पुलिस कांस्टेबल 26210 भर्ती का नोटिफिकेशन जारी होने का रास्ता साफ हो गया है। चुनाव रिजल्ट जारी होने के बाद कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया के तेज होने की पूरी उम्मीद है। यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती का एग्जाम करवाने के लिए टेंडर भरने की इच्छुक परीक्षा एजेंसियों को 15 मार्च 2022 को सुबह 10 बजे से 2 बजे के बीच अपनी निविदाएं पेश करनी हैं। इसके बाद परीक्षा एजेंसी का चयन हो जाएगा।
इसेक बाद कांस्टेबल के 26210 और फायरमैन के 172 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी होगा। इसी माह से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो सकती है, ऐसे में अभ्यर्थियों को सलाह है कि वह अपने ईडब्ल्यूएस समेत विभिन्न आवश्यक प्रमाणपत्र तैयार रखें। यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने कांस्टेबल 26210 भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा में करीब 20 लाख उम्मीदवारों के बैठने की उम्मीद जताई है।