CSBC Bihar Constable PET Admit Card : बिहार कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के पीईटी एडमिट कार्ड जारी

नई दिल्ली
केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग में कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित होने वाली शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। अभ्यर्थी csbc.bih.nic.in पर जाकर इन्हें डाउनलोड कर सकते हैं। बोर्ड द्वारा शारीरिक दक्षता परीक्षा 26 अप्रैल 2022 से आयोजित होगी।
सीएसबीसी ने कुछ दिनों पहले लिखित परीक्षा के परिणाम जारी किए थे जो 27 फरवरी 2022 को आयोजित की गई थी। इस भर्ती के जरिए मद्य निषेध सिपाही के 365 पदों पर भर्ती की जाएगी। लिखित परीक्षा में कुल 2,34,643 उम्मीदवारों ने भाग लिया था। सफल उम्मीदवारों को अब फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट के लिए उपस्थित होना होगा।
अभ्यर्थियों को प्रमाण-पत्रों के सत्यापन के साथ-साथ, शारीरिक दक्षता परीक्षा – दौड़, गोला फेंक तथा ऊॅंची कूद आदि में सम्मिलित एवं उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा। शारीरिक योग्यता के न्यूनतम निर्धारित मापदण्ड में कोई छूट अनुमान्य नहीं होगी। मद्य निषेध सिपाही पद पर नियुक्ति हेतु चयन के लिए अंतिम मेधा सूची शारीरिक दक्षता परीक्षा के अधीन तीनों स्पर्धाओं (यथा-दौड़, ऊॅंची कूद एवं गोला फेंक) में प्राप्त कुल अंकों के आधार पर तैयार की जायेगी।