जॉब्स

CUET : सीयूईटी में आवेदन को लेकर वेबिनार कराएगा दिल्ली विश्वविद्यालय

 नई दिल्ली

दिल्ली विश्वविद्यालय की दाखिला शाखा ने सीयूईटी में आवेदन की दिक्कतों को लेकर 22 अप्रैल से वेबिनार की घोषणा की है। वेबिनार दिन में 2:30 बजे डीयू दाखिला की वेबसाइट पर होगा। विश्वविद्यालय ने यह निर्णय छात्रों की शिकायतों को ध्यान में रखकर लिया है।

दिल्ली विश्वविद्यालय की दाखिला शाखा ने सीयूईटी में आवेदन की दिक्कतों को लेकर 22 अप्रैल से वेबिनार की घोषणा की है। वेबिनार दिन में 2:30 बजे डीयू दाखिला की वेबसाइट पर होगा। विश्वविद्यालय ने यह निर्णय छात्रों की शिकायतों को ध्यान में रखकर लिया है। डीयू के रजिस्ट्रार ने सीयूईटी आवेदन के समाधान के लिए छात्रों के लिए कई निर्देश भी जारी किए हैं।

डीयू का कहना है कि अभ्यर्थी डीयू का इंफार्मेशन बुलेटिन जरूर देखें। जिसमें प्रवेश से संबंधित सभी प्रासंगिक जानकारी व्यापक और विस्तृत रूप से उपलब्ध है। सूचना के बुलेटिन में सभी कॉलेजों की संभावित सीट मैट्रिक्स के साथ सभी जानकारी का विवरण दिया गया है। दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रवेश से संबंधित सभी महत्वपूर्ण सूचनाओं के लिए वेबसाइट संदर्भ का एक स्थान है। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Hvordan gjenkjenne en Oppskrift på hjemmelagde dumplings: Den enkle hemmeligheten til perfekt