जॉब्स

दिल्ली यूनिवर्सिटी के खालसा कॉलेज में निकली फैकल्टी के पदों पर भर्ती, NET क्वालीफाई करें आवेदन

नई दिल्ली

दिल्ली विश्वविद्यालय ने श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज (SGTBKC) में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन मोड के माध्यम से 20 मार्च 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों  आधिकारिक वेबसाइट colrec.du.ac.in पर जाना होगा। इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने से पहले भर्ती और पदों से जुड़ी डिटेल्स पढ़ लें उसके बाद ही आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करें।

जरूरी तारीख

आवेदन करने की तारीख- 20 मार्च 2022 है। बता दें, भर्ती का नोटिफिकेशन 5 मार्च को जारी किया गया था।
 

– भर्ती का नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां करें क्लिक

– डायरेक्ट आवेदन करने के लिए यहां करें क्लिक

जानें पदों के बारे में

इंग्लिश – 7 पद
पंजाबी – 5 पद
हिंदी – 3 पद
इकोनॉमिक्स – 4 पद
इतिहास – 4 पद
राजनीति विज्ञान- 3 पद
वाणिज्य – 11 पद
मैथेमेटिक्स – 3 पद
बॉटनी – 6 पद
केमिस्ट्री – 2 पद
इलेक्ट्रॉनिक्स – 2 पद
कंप्यूटर साइंस – 5 पद
फिजिक्स – 3 पद
जूलॉजी – 6 पद
एनवायरमेंटल साइंस – 2 पद
 

जानें योग्यता

उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त  संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की हो। इसी के साथ 55% अंकों के साथ मास्टर डिग्री हासिल की हो। उपरोक्त योग्यताओं को पूरा करने के अलावा, उम्मीदवार को UGC या  CSIR  द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) भी पास किया हो।

जानें- आवेदन फीस

जनरल/ ओबीसी / ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस –  500 रुपये है।
एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी और महिला आवेदक: कोई आवेदन फीस नहीं है।

ऐसे करना है आवेदन

इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन मोड के माध्यम से 20 मार्च 2022 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों  आधिकारिक वेबसाइट colrec.du.ac.in पर जाना होगा।  

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Vyhľadajte chytrého mačku medzi sovami rýchlo: Fantastická Varovanie: Navštíviť kostol na cirkevný sviatok 29. Rýchly test na zistenie mimozemšťana na svadbe: 9 Hľadanie osoby: komplexná optická ilúzia, ktorú musíte spozať do