जॉब्स

TET के कारण इंजीनियर सर्विस परीक्षा स्थगित

 प्रयग्राज

23 जनवरी को प्रस्तावित टीईटी के मद्देनजर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 23 को ही होने वाली अपनी सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा 2021 स्थगित कर दी है। आयोग के परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार मिश्र के अनुसार अब यह परीक्षा 17 अप्रैल को होगी।

आयोग ने सूचना में अपरिहार्य कारणों से परीक्षा स्थगित करने की बात कही है। हालांकि सूत्रों के अनुसार टीईटी के कारण ही परीक्षा टालनी पड़ी है। क्योंकि बड़ी संख्या में इंजीनियरिंग सेtवा के अभ्यर्थी टीईटी में भी शामिल हो रहे हैं।

ये अभ्यर्थी आयोग से अभियंत्रण सेवा परीक्षा स्थगित करने की मांग कर रहे थे क्योंकि एक ही दिन दोनों परीक्षाएं पड़ने से उन्हें किसी एक को छोड़ना पड़ता।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Секретное добавление, которое изменит все: как сделать яичницу идеальной