जॉब्स

नहीं टलेगी कल से होने वाली परीक्षा, MPPEB की इन 20 बातों का रखना होगा ध्यान

 नई दिल्ली
कोरोना महामारी के बीच करीब साढ़े 12 लाख युवाओं के लिए एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा कल (8 जनवरी) से शुरू हो जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ( MPPEB – एमपीपीईबी) ने यह साफ कर दिया है कि परीक्षा नहीं टाली जाएगी। करीब तीन साल से परीक्षार्थी इसका इंतजार कर रहे हैं। एमपीपीईबी ने बताया है कि अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा से पहले, परीक्षा के बाद किन किन बातों का ध्यान रखना है। यहां जानें वो अहम बातें, जिनका परीक्षार्थियों को ध्यान रखना है।

एमपीपीईबी ने एडमिट कार्ड के साथ जारी की गाइडलाइंस
1- डाउनलोड व मुद्रित किये गये प्रवेश-पत्र के आधार पर अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्र में प्रवेश कर सकता है। निर्धारित रिपोर्टिंग समय पश्चात् उपस्थित होने वाले अभ्यर्थी को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी।
2.   मूल फोटोयुक्त पहचान-पत्र लाने पर ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की पात्रता होगी (नियमपुस्तिका के अनुसार)  UIDAI द्वारा सत्यापित (verify) होने पर ही ई-आधार मान्य होगा।   परीक्षा हाल में प्रवेश बायोमेट्रिक पद्धति की प्रक्रिया उपरांत दिया जायेगा।
3.    टी.ए.सी. के द्वितीय भाग में स्वहस्ताक्षरित फोटो लगाना अनिवार्य है।
4.   मण्डल की वेबसाईट  www.peb.mp.gov.in पर परीक्षा से संबंधित मॉकटेस्ट उपलब्ध है। अभ्यर्थी इसके माध्यम से परीक्षा प्रक्रिया से अवगत होकर ही परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आयें।

5.   परीक्षा समाप्ति के पश्चात् अभ्यर्थी द्वारा अर्जित किया गया स्कोर कम्प्यूटर स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
6.   मूल प्रवेश-पत्र तथा मूल पहचान-पत्र के अतिरिक्त अन्य कोई भी सामग्री परीक्षा केन्द्र में ले जाना निषिद्ध है। परीक्षा हाल में किसी भी प्रकार के केल्कुलेटर, बीपर्स, पेजर्स, मोबाईल,सेल फोन या अन्य कोई इलेक्ट्रिक उपकरण आदि पूर्णतः वर्जित है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button