जॉब्स

रिजल्ट से पहले यूपी बोर्ड के स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर, ऐसे मिलेंगे एकस्ट्रा अंक

 नई दिल्ली मेरठ

यूपी बोर्ड के स्टूडेंट्स की कॉपी चेंकिग का काम शुरु होने वाला है। ऐसे में यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के स्टूडेंट्स के लिए एक अच्छी खबर है। कॉपी चेकिंग से पहले कॉपियों के मूल्यांकन को लेकर गाइडलाइंस जारी की गई हैं, जिसमें बताया गया है कि अच्छी हैंडराइटिंग पर परीक्षार्थियों को एक अतिरिक्त अंक मिलेगा। 23 अप्रैल से राज्य के सभी परीक्षा केंद्रों पर कॉपी चेकिंग का काम शुरू होगा। इसके अलावा इस बार बोर्ड में कुछ प्रश्न गलत पूछे गए थे, ऐसे में परीक्षार्थियों को उसके पूरे अंक दिए जाएंगे। मूल्यांकन सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में कराया जाएगा। मूल्यांकन केंद्र पर उप नियंत्रक के अलावा किसी परीक्षक व कर्मचारी को मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं होगी।

स्टेप मार्किंग होगी पर मनमाने अंक नहीं देने होंगे
यूपी बोर्ड 2022 की बोर्ड परीक्षा का मूल्यांकन स्टेप के अनुसार चलेगा। उसी प्रक्रिया पर अंक दिए जाएंगे। उदाहरण के तौर पर यदि किसी प्रश्न के हल करने के तीन अंक निर्धारित हैं, लेकिन परीक्षार्थी ने उनमें से पहले दो उत्तर सही लिखे हैं, तो उन्हें दो अंक ही दिए जाएंगे। 23 अप्रैल से कॉपी चेंकिग का काम शुरू होने से उम्मीद लगाई जा रही है कि नतीजे मई के आखिर तक जारी कर दिए जाएंगे। इस बार बोर्ड तेजी से काम कर रहा है, जिसको देखर अंदाजा लगाया जा रहा है कि शिक्षक एक महीने में कॉपी चेकिंग का काम पूरा कर लेंगे। इस वर्ष हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 5192689 परीक्षार्थी अपने नतीजों का बेसब्री से इंतजार कर रहे है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
2025/10/28/iq-3-45-4 τίτλος Ημερομηνία 28/10/2025, Τίτλος: 2-7 Ημερομηνία 28/10/2025: Ο Κόσμος Ημερομηνία 28/10/2025: Ημερομηνία 28/10/2025: Ειδήσεις 6-9