इग्नू दिसंबर टीईई एडमिट कार्ड ignou.ac.in पर जारी, Direct Link
नई दिल्ली
इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी ( इग्नू ) ने दिसंबर टर्म एंड एग्जामिनेशन (टीईई) के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। छात्र इग्नू की वेबसाइट ignou.ac.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इग्नू की परीक्षा चार मार्च से 11 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी। एडमिट कार्ड पर छात्रों को उनके एग्जाम सेंटर, एग्जाम सेंटर कोड, एग्जाम डेट, परीक्षा के दिन की गाइडलाइन सहित अन्य जानकारियां मिल पाएंगी। छात्रों को सेंटर पर एडमिट कार्ड के साथ एक वैलिड आईडी भी लेकर जाना होगा। एडमिट कार्ड में किसी भी प्रकार की गलती होने पर छात्र इग्नू से संपर्क करके उसमें सुधार करवा सकते हैं।
यूनिवर्सिटी ने कहा है कि परीक्षाओं का आयोजन कोविड-19 गाइडलाइंस व सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखकर किया जाएगा। परीक्षा रोजाना दो शिफ्टों में (सुबह 10 बजे से 1 बजे तक और शाम दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक) होगी। परीक्षा की असर अवधि प्रश्न पत्र के ऊपर लिखी होगी। जल्द ही परीक्षा के एडमिट कार्ड वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे। संस्थान ने कहा है कि कोविड-19 की स्थिति या अन्य किसी कारण से परीक्षा केंद्र अंतिम क्षणों में बदले भी जा सकते हैं। पहले यह परीक्षाएं 20 जनवरी से 23 फरवरी तक होने वाली थीं लेकिन कोरोना के चलते इन्हें स्थगित कर दिया गया था।