IGNOU June TEE result 2022: जारी हुआ 7.70 लाख अभ्यर्थी की इग्नू जून टीईई परीक्षा का रिजल्ट

नई दिल्ली
IGNOU June TEE result 2022: इग्नू कल 22 जुलाई से जून टर्म एंड एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस रिजल्ट का जून टीईई परीक्षा देने वाले सात लाख स्टूडेंट्स को था। आपको बता दें कि इस परीक्षा के लिए यूनिवर्सिटी ने देश भर में 831 और विदेश में 18 परीक्षा केंद्र बनाए थे। इसके अलावा 82 केंद्र जेल में कैदियों के लिए थे। जून टीईई परीक्षा परीक्षा दो शिफ्टों में सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक और दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक आयोजित की गई थी।
इग्नू ने कहा है कि क्वेशन पेपर के प्रश्नों का उत्तर केवल उसी भाषा में स्वीकार किया जाएगा जिसमें कोर्स ऑफर किया जा रहा है। अन्य किसी भाषा में दिए गए उत्तरों की चेकिंग नहीं होगी। हालांकि स्टूडेंट्स के पास कोर्स की परीक्षा हिंदी मीडियम में देने का विकल्प रहेगा, भले ही रजिस्ट्रेशन इंग्लिश मीडिय में क्यों न हुआ हो ( लेंग्वेज कोर्सेज को छोड़कर)।