जॉब्स
IIM लखनऊ के छात्र को मिला 62 लाख रुपये का सैलरी पैकेज, इन कंपनियों ने दिए जॉब के ऑफर
लखनऊ
आईआईएम लखनऊ ने दो दिनों के रिकॉर्ड समय में पीजीपी 36 और एबीएम 17 के बैच के लिए प्लेसमेंट प्रक्रिया पूरी की। इस साल भी संस्थान में 100 प्रतिशत प्लेसमेंट हुए हैं। भारत में सबसे ज्यादा पैकेज 58 लाख रुपए प्रतिवर्ष और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 61.59 लाख प्रतिवर्ष का पैकेज छात्रों को ऑफर हुआ है।
संस्थान ने रिकॉर्ड समय में 491 छात्रों के लिए 534 ऑफर हासिल करके और परामर्श, वित्त, सामान्य प्रबंधन, आईटी और एनालिसिस, विपणन और संचालन के क्षेत्रों में देश-विदेश की शीर्ष कम्पनियों में छात्रों का प्लेसमेंट कराया है।
इन कम्पनियों में हुए प्लेसमेंट: आदित्य बिड़ला ग्रुप, एक्सेंचर, एडोब, एलायंस बर्नस्टीन, अल्वारेज़ आदि।