दसवीं क्लास का सेंटर कोड भरने के लिए सीबीएसई का अहम नोटिस

नई दिल्ली
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सीबीएसई टर्म 2 10वीं क्लास की परीक्षा के लिए एक अहम नोटिस जारी किया है। यह आधिकारिक नोटिस दसवीं की परीक्षाओं के सेंटर कोड को भरने को लेकर है। सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी यह नोटिस पढ़ा जा सकता है। इसमें लिखा है कि बोर्ड ने 6 डिजिट का सेंटर कोड जारी किया है, इससे पहले 5 डिजिट का सेंटर कोड होता था। पटना, प्रयागराज, त्रिवेंद्रम, गुवाहाटी, चेन्नई और भुवेश्वर जैसे रीजन के स्कूलों में दसवीं की कुछ आंसर बुक में टाइटल पेज में 5 डिजिट का सेंटर कोड भरने का ही स्पेस है। हालांकि बोर्ड को सही तरीका बता दिया गया है। परीक्षा केद्र पर जो परीक्षक होगा, उस इस विषय में अच्छे से जानकारी दे दी गई है कि किस तरह से 6 डिजिट का सेंटर कोड भरना है।
कुल मिलाकर 35 लाख स्टूडेंट्स इस बार दसवीं, 12वीं की परीक्षा देंगे। इस बार दसवीं की परीक्षा में 21, 16,209 स्टूडेंट्स और 12वीं की परीक्षा में 14, 54, 370 स्टूडेंट्स शामिल हो रहे हैं। पिछली परीक्षाओं में जो कोविड संबंधी नियम लागू हुए थे, उनका इस बार भी सख्ती से पालन किया जाएगा। आपको बता दें कि 10वीं की परीक्षाएं 26 से 24 मई और 12वीं की परीक्षाएं 26 अप्रैल से 15 जून तक चलेंगी। कुल 114 विषयों की 12वीं की और 75 विषयों की 10वीं की परीक्षा होगी।