राजस्थान वीडीओ भर्ती से जुड़ा अहम नोटिस जारी, आरएसएमएसएसबी ने अभ्यर्थियों को दिया यह मौका
नई दिल्ली
RSMSSB VDO Recruitment : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ( आरएसएमएसएसबी ) ने ग्राम विकास अधिकारी भर्ती के अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन में करेक्शन का एक और मौका दिया है। आरएसएमएसएसबी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर नोटिस जारी कर कहा है कि अभ्यर्थी 10 जनवरी 2022 से 19 जनवरी 2022 के बीच अपनी श्रेणी, विशेष श्रेणी, उप श्रेणी, जन्म तिथि, लिंग व वैवाहिक स्थिति में तय 300 रुपये का शुल्क का ऑनलाइन भुगतान कर संशोधन कर सकेंगे। अभ्यर्थी अपने ऑनलाइन आवेदन में स्वयं का नाम, माता पिता का नाम, पता, शैक्षणिक योग्यता, फोटो व हस्ताक्षर में संशोधन नहीं कर सकेगा। इन त्रुटिपूर्ण सूचनाओं में संशोधन (चयन होने की स्थिति में) डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के समय ही विचार किया जाएगा।
चयन बोर्ड ने कहा है कि 19 जनवरी के बाद किसी भी स्थिति में संशोधन के लिए कोई भी ऑफलाइन प्रार्थना पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा।
चयन बोर्ड की ओर से 27 दिसंबर और 28 दिसंबर 2021 को 3896 ग्राम विकास अधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा करवाई गई थी। अब अभ्यर्थियों को परीक्षा की आंसर-की का इंतजार है। परीक्षा 27 व 28 दिसंबर को दो-दो पारियों में आयोजित की गई। सभी पारियों में 100 अंकों के कुल 100 प्रश्न पूछे गए। एक्सपर्ट्स का कहना है कि प्रारंभिक वीडीयो भर्ती परीक्षा में कटऑफ 55-60 अंकों के बीच रह सकती है। 55 से अधिक मार्क्स लाने वाले अभ्यर्थियों को चयन मुख्य परीक्षा के लिए हो सकता है।
जयपुर में परीक्षा देकर निकले माधव सिंह ने बताया कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि गणित के सवाल इतने कठिन आएंगे। जीके का पेपर सामान्य था। गणित के सवालों के कारण इस बार कटऑफ पर असर पड़ेगा। विश्लेषणात्मक प्रश्नों ने काफी परेशान किया। वह ज्यादा थे।
अजय मीणा नाम के एक अन्य अभ्यर्थी ने बताया कि पहले वाली वीडीओ भर्ती परीक्षाओं की तुलना में इस बार गणित के प्रश्न मुश्किल थे। एक्सपर्ट्स ने बताया कि जिन्होंने 11वीं और 12वीं कक्षा में भी मैथ्स पढ़ा हुआ है, उन्हें पेपर हल करने में आसनी हुई होगी। प्रश्न पत्र में राजस्थान के सामान्य ज्ञान से काफी प्रश्न थे।