जॉब्स

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड में 570 तकनीकी और गैर-तकनीकी अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती निकाली

भोपाल

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने वेस्टर्न रीजन मार्केटिंग डिवीजन में 570 तकनीकी और गैर-तकनीकी अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती निकाली है। अभ्यर्थी 15 फरवरी तक IOCL की आधिकारिक वेबसाइट www.iocl.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कैंडिडेट्स का चयन दस्तावेज सत्यापन के बाद 100 अंकों की ऑनलाइन परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। 21 मार्च को लिखित परीक्षा होगी।

योग्यता

ट्रेड अप्रेंटिस: NCVT / SCVT द्वारा मान्यता प्राप्त नियमित पूर्णकालिक ITI होना चाहिए।

तकनीशियन अप्रेंटिस : मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय से संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम 50% अंकों के साथ 3 साल का डिप्लोमा (SC / ST उम्मीदवारों के मामले में 45%) होना चाहिए।

ट्रेड अप्रेंटिस अकाउंटेंट : न्यूनतम 50% अंकों के साथ किसी भी विषय में नियमित पूर्णकालिक ग्रेजुएट (SC/ST/PWBD उम्मीदवारों के मामले में 45%) होना चाहिए।

ट्रेड अप्रेंटिस: डाटा एंट्री ऑपरेटर (स्किल्ड सर्टिफिकेट होल्डर्स), 12वीं कक्षा पास या इसके समकक्ष ‘डोमेस्टिक डाटा एंट्री ऑपरेटर’ में स्किल सर्टिफिकेट होना चाहिए।

ट्रेड अप्रेंटिस: रिटेल सेल्स एसोसिएट (स्किल्ड सर्टिफिकेट होल्डर्स) 12वीं पास

आयु सीमा : उम्मीदवारों की उम्र 18 से 24 साल के बीच होनी चाहिए।

ऐसे करें आवेदन

    कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट iocl.com पर जाएं।
    होम पेज पर करियर पर जाकर अप्रेंटिस पद पर क्लिक करें।
    अब ट्रेड अप्रेंटिस खुदरा बिक्री सहयोगी, अकाउंटेंट, DEO, तकनीशियन के पदों से जुड़ी अधिसूचना पर क्लिक करें।
    इन पदों की अधिसूचना को अच्छी तरह से पढ़ें।
    अब आवेदन-पत्र भरने के लिए पंजीकरण करें।
    आवेदन-पत्र के साथ आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें।
    शुल्क का भुगतान करें और आवेदन पत्र की अच्छे से जांच करें।
    अब अपने आवेदन-पत्र को जमा कर दें।
    आवेदन-पत्र को डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button