असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती में इविवि के छात्रों का दबदबा
प्रयागराज
सूबे के अशासकीय महाविद्यालयों में हिन्दी विषय के असिस्टेंट प्रोफेसर का रिजल्ट उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने गुरुवार को जारी कर दिया था। इसमें अंतिम रूप से 162 अभ्यर्थी चयनित हुए हैं। इसमें हिन्दी विषय से पढ़ाई करने वाले इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रों को अच्छी सफलता मिली है।
प्रयागराज के गैंदा उमरिया निवासी शैलेंद्र मणि त्रिपाठी इविवि से हिंदी के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. चित्तरंजन कुमार के निर्देशन में शोध कर रहे हैं। इनका चयन भी असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर हुआ है। शैलेंद्र बताते हैं कि वह घर में सरकारी नौकरी पाने वाले पहले सदस्य हैं। इसके अलावा खटंगिया जसरा के गौरव सिंह, सर जीएन झा हॉस्टल के रंजीत कुमार राही और सुरेश कुमार शुक्ल का भी चयन हुआ है। इसके अलावा नैनी की तृप्ति त्रिपाठी को भी कामयाबी हासिल हुई है। इन लोगों के अलावा खुशबू सिंह, अंकिता तिवारी, हिमांशधर द्विवेदी, अमित कुमार, स्वाती मिश्रा, ज्योति यादव, शिव नारायण सिंह, विभा सिंह और जागृति का भी चयन असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर हुआ है। वहीं, प्रतापगढ़ जनपद के सैफाबाद स्थित गहबरा गांव के डॉ. प्रमोद कुमार मिश्र का भी चयन असिस्टेंट प्रोफेसर पर हुआ है।
प्रतियोगी छात्रों ने सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) परीक्षा-2022 की मुख्य परीक्षा में रक्षा अध्ययन और समाजकार्य को शामिल करने की मांग की है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष को भेजे पत्र में अरविन्द कुमार यादव, अभिषेक सिंह, अनिल प्रजापति, महेश कुमार, गौरव कुमार, धर्मेन्द्र सिंह, अमिताभ यादव, चन्दन कुमार सिंह, संजय कुमार और सूरज कुमार मिश्र ने लिखा है कि रक्षा अध्ययन और समाजकार्य लोकप्रिय व प्रासंगिक विषय हैं।