JEE Advanced 2022 Dates : जेईई एडवांस्ड की तारीख फिर बदली, यहां देखें रिवाइज्ड शेड्यूल
नई दिल्ली
JEE Advanced 2022 Dates : जेईई एडवांस का आयोजन अब 3 जुलाई की बजाय 28 अगस्त को होगा। परीक्षा आईआईटी मुम्बई द्वारा ही करवायी जाएगी। जून में जेईई मेन परीक्षा 20 से 29 जून और जुलाई में 21 से 30 जुलाई के बीच होनी है, ऐसे में जेईई एडवांस की तिथियों के बदलने के पूरे आसार थे। जेईई एडवांस्ड के संशोधित इनफोर्मेशन बुलेटिन के अनुसार अब रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 07 अगस्त से 11 अगस्त के बीच होगी। फीस जमा करने की अंतिम तिथि 12 अगस्त होगी। एडमिट कार्ड 23 अगस्त को जारी किए जाएंगे। परीक्षा रविवार 28 अगस्त को दो पारियों में होगी। पहली पारी सुबह 09 से 12 बजे तक तथा दूसरी पारी की परीक्षा दोपहर 2.30 से शाम 5.30 बजे तक होगी। इसके बाद जेईई-एडवांस्ड की वेबसाइट पर 1 सितंबर को कैंडिडेट की रिस्पांस शीट उपलब्ध करवा दी जाएगी।
JEE Advanced Result 2022 : परिणाम 11 सितंबर को
प्रोविजनल आंसर की का ऑनलाइन डिस्प्ले 3 सितंबर को होगा। 3व 4 सितंबर को प्रोविजनल आंसर की पर कैंडिडेट अपनी आपत्तियां जता सकेंगे। फाइनल आंसर की 11 सितंबर को जारी की जाएगी। परिणाम 11 सितंबर को जारी किया जाएगा
209 शहरों में होगी परीक्षा
जेईई-एडवांस्ड परीक्षा इस वर्ष देश के 209 शहरों में आयोजित की जाएगी। इस वर्ष भी अब तक विदेशों में जेईई-एडवांस की परीक्षा के आयोजन के लिए किसी केन्द्र की घोषणा नहीं की गई है। विद्यार्थियों को इस वर्ष भी बोर्ड पात्रता में रियायत दी गई है। कोविड-19 के चलते पिछले दो वर्षों से बोर्ड पात्रता में रियायत दी जा रही थी। इससे पूर्व 2019 में 12वीं बोर्ड में 75 प्रतिशत या संबंधित बोर्ड के टॉप-20 पर्सेंटाइल को ही आईआईटी में प्रवेश के लिए पात्र माना जाता था। आपको बता दें कि जेईई एडवांस्ड से ही आईआईटी संस्थानों में प्रवेश मिलता है। जेईई मेन में बेहतर स्कोर करने वाले सफल अभ्यर्थियों में 2.5 लाख छात्रों को जेईई एडवांस्ड में बैठने का मौका मिलता है। पिछले वर्ष सिर्फ 160,000 ने ही इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया।