21 जुलाई से होगी जेईई मेन की परीक्षा, आवेदन की अंतिम तिथि
रांची
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई मेन 2022 के दूसरे सत्र की परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। दूसरे सत्र की परीक्षा 21, 22, 23, 24, 25, 26, 27, 28, 29 और 30 जुलाई को होगी। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया एक जून से शुरू कर दी गई है, जो 30 जून तक चलेगी। 30 जून रात 9 बजे तक इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।
ऑनलाइन शुल्क रात 11.50 बजे तक भरा जा सकेगा। एनटीए के अनुसार, वैसे अभ्यर्थी जिन्होंने पहले सत्र का शुल्क जमा कर दिया है और वे दूसरे सत्र की परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, तो आवेदन कर सकते हैं। उन्हें आवेदन करने के लिए पहले सत्र में दिए गए आवेदन नंबर और पासवर्ड के साथ लॉग-इन करना होगा।
दूसरे सत्र के लिए उन्हें सिर्फ, प्रश्नपत्र, परीक्षा का माध्यम और परीक्षा के लिए शहर का चुनाव करना होगा। अंत में उन्हें शुल्क जमा करना होगा। मालूम हो कि जेईई मेन के पहले सत्र की परीक्षा 20, 21, 22, 23, 24, 25, 26, 27, 28 और 29 जून 2022 को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में सफल होने वाले 2.5 लाख अभ्यर्थियों को जेईई एडवांस परीक्षा देने का मौका मिलेगा। जेईई मेन और जेईई एडवांस परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थियों को ही आईआईटी में एडमिशन दिया जाएगा।