50 फीसदी से कम नंबर वाले स्टूडेंट्स की सूची जारी

मेरठ
चौधरी चरण सिंह विवि से संबद्ध कॉलेजों में बीएड प्रथम एवं फाइनल इयर के परीक्षा फॉर्म भरने में सिर्फ दो दिन बाकी हैं। छात्र 20 मई की रात 12 बजे तक परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं। विवि ने स्नातक में 50 फीसदी से कम नंबर पर बीएड का फॉर्म भरने वाले छात्रों की सूची वेबसाइट पर जारी कर दी है। यदि इन छात्रों के पीजी में भी 50 फीसदी नंबर नहीं हैं तो बीएड में प्रवेश निरस्त हो जाएगा। बीएड के लिए यूजी अथवा पीजी में छात्रों के 50 फीसदी नंबर होने अनिवार्य हैं। आरक्षित श्रेणी में पांच फीसदी अंकों की छूट है। विवि के अनुसार, यदि किसी छात्र का सूची में नाम है और उसके 50 फीसदी नंबर हैं तो तत्काल प्रत्यावेदन दे दें। सूची वेबसाइट www.ccsuniversity.ac.in पर उपलब्ध है।
15 जून से बीएड की परीक्षाओं की तैयारी
विवि बीएड के करीब 90 हजार स्टूडेंट्स की परीक्षाएं 15 जून से कराने की तैयारी में हैं। विवि का दावा है कि विशेष स्थिति में परीक्षाएं दस जून और अधिकतम 15 जून तक हर हाल में शुरू हो जाएंगी।
अगले सत्र में कम सीटों के आसार
एन्युअल परफोर्मेंस रिपोर्ट (एपीआर) नहीं भेजने पर एनसीटीई द्वारा कॉलेजों में नया सत्र शून्य करने के फैसले से सीसीएसयू में बेहद कम सीटों पर ही प्रवेश की उम्मीद है। अधिकांश कॉलेजों ने एनसीटीई को रिपोर्ट नहीं भेजी है, ऐसे में ये कॉलेज प्रवेश से बाहर हो सकते हैं। विवि में इस वक्त 350 से अधिक बीएड कॉलेज हैं। यदि एनसीटीई ने राहत नहीं दी तो विवि में लगभग 50 कॉलेजों में ही बीएड के नए सत्र में प्रवेश के मौके मिलेंगे।