जॉब्स

एमए और MSW थर्ड सेमेस्टर का टाइम टेबल जारी

जबलपुर

रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय का एमए और MSW थर्ड सेमेस्टर का टाइम टेबल जारी की ओर से दिनांक 3 फरवरी 2022 को एलएलबी थर्ड सेमेस्टर (LLB 3rd semester), एमएसडब्ल्यू थर्ड सेमेस्टर (MSW 3rd semester)और एम.ए. थर्ड सेमेस्टर साइकोलॉजी (M. A. 3rd semester psychology) एग्जामिनेशन 2021-22 का टाइम  टेबलजारी कर दिया गया है।

गौरतलब है कि इन तीनों कोर्सेज के के एग्जाम 22 फरवरी 2022 से शुरू होंगे. एलएलबी थर्ड सेमेस्टर की परीक्षाएं 26 फरवरी 2022 को समाप्त होंगी। जबकि एमएसडब्ल्यू थर्ड सेमेस्टर और M. A. थर्ड सेमेस्टर की परीक्षाएं 28 फरवरी 2022 तक चलेंगी। एलएलबी थर्ड ईयर कोर्स सेमेस्टर कोर्स के लिए परीक्षाओं का समय दोपहर 2:00 से  5:00 बजे तक रहेगा।

जबकि एमएसडब्ल्यू और M. A.साइकोलॉजी के लिए परीक्षाओं का समय प्रातः 8:00 से 11:00 बजे तक रहेगा. टाइम टेबल की विस्तृत जानकारी के लिए रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट www.rdvv.nic.in पर विजिट करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button