मोतिहारी के 25 केंद्रों पर गणित की परीक्षा आज, पढ़ लें बोर्ड की ओर से जारी दिशा-निर्देश
पटना
मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2022 के तहत मोतिहारी अनुमंडल के अंतर्गत 25 केद्रों (कोड-5501 से 5525) की 17 फरवरी के पहली पाली में आयोजित गणित विषय की परीक्षा रद्द कर दी गई थी। यह परीक्षा आज (24 मार्च) पहली पाली में आयोजित होगी। परीक्षा को लेकर सभी सामग्री उपलब्ध करवा दी गयी है। परीक्षा 9:30 बजे से 12:45 तक आयोजित की जाएगी। इन 25 सेंटरों के सभी परीक्षार्थियों को अपने पूर्व से जारी प्रवेश पत्र के साथ निर्धारित परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा।
सभी को 10 मिनट पहले केंद्र के अंदर प्रवेश कर लेना होगा। बोर्ड ने परीक्षा से संबंधित सभी गाइडलाइन जिला पदाधिकारी व जिला शिक्षा पदाधिकारी को दे दी है। बोर्ड ने कहा है कि यह परीक्षा में सभी इन 25 केंद्रों वाले परीक्षार्थियों को अनिवार्य रूप से पहुंचना होगा। बोर्ड ने कहा है कि यदि कोई विद्यार्थी इस परीक्षा में शामिल नहीं होते हैं, तो उनका परीक्षाफल अनुपस्थित कर फेल घोषित कर दिया जायेगा। इसके लिए विद्यार्थी व उनके अभिभावक जिम्मेदार होंगे।