मैट्रिक-इंटरमीडिएट की परीक्षा आज से, शामिल होंगे 6.80 लाख परीक्षार्थी
रांची
मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा आज (24 मार्च) से शुरू होगी। मैट्रिक और इंटरमीडिएट में परीक्षा में कुल 6,80,446 छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे। झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने तैयारी पूरी कर ली है। मैट्रिक के लिए सभी जिलों में कुल 1256 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसमें 3,99,010 परीक्षार्थी बैठेंगे। वहीं, इंटरमीडिएट के लिए 680 केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 2,81,436 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। मैट्रिक की परीक्षाएं 20 अप्रैल तक, जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 25 अप्रैल तक चलेंगी। मैट्रिक की परीक्षाएं पहली पाली में होगी। इसमें 9.45 से 1.05 बजे तक परीक्षाएं होगी।
इसमें 9.45 से 11.20 तक ओएमआर शीट पर और उसके बाद 11.25 से 1.05 बजे तक लिखित रूप से परीक्षा होगी। वहीं, दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की परीक्षा दो बजे से 5.20 बजे तक होगी। इसमें ओएमआर शीट पर दो बजे से 3.35 बजे तक और 3.40 से 5.20 तक लिखित रूप से परीक्षा होगी। जैक ने सभी जिलों को परीक्षा को लेकर निर्देश दे दिया है। मैट्रिक के छात्र-छात्राओं का प्रैक्टिकल और आंतरिक मूल्यांकन 27 अप्रैल से लेकर छह मई तक संबंधित स्कूलों में ही होगा।
– मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा राज्य के सभी जिलों और प्रखंडों के केंद्रों में होगी। वहीं, झारखंड एकेडमिक काउंसिल मुख्याल से ही इस पर निगरानी रखेगा। इसके लिए कंट्रोल रूम बनाया जा रहा है। परीक्षा केंद्रों में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे की मदद से किसी भी परीक्षा केंद्र की स्थिति को देखा जा सकेगा। केंद्राधीक्षकों के लिए टॉल फ्री नंबर भी जारी किया गया है।