NEET UG 2021 राउंड 1 काउंसलिंग आज से, उम्मीदवार इन बातों का रखें ध्यान
नई दिल्ली
NEET UG 2021 Round 1 Counselling: अखिल भारतीय कोटा (AIQ) राउंड 1 नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (NEET UG 2021) काउंसलिंग के लिए आवेदन आज से शुरू होंगे। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) NEET UG काउंसलिंग राउंड 1 के लिए आवेदन 19 से 24 जनवरी तक ओपन रहेगी। NEET UG AIQ राउंड 1 आवेदन के बाद, उम्मीदवारों को 20 जनवरी से 24 जनवरी के बीच विकल्प भरने होंगे। जहां उम्मीदवारों का वेरिफिकेशन 25 जनवरी से 26 जनवरी के बीच संस्थानों द्वारा किया जाएगा, वहीं राउंड 1 सीट आवंटन परिणाम 29 जनवरी को घोषित हो सकता है। ऐसे मे्ं जो उम्मीदवार कल आवेदन करने जा रहे हैं, वह मेडिकल काउंसलिंग से जुड़ी कुछ जरूरी बातों के बारे में जान लें।
– अखिल भारतीय कोटा (AIQ) सीटों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करने वाले उम्मीदवारों को mcc.nic.in पर आवेदन करना होगा। ग्रेजुएट मेडिकल सीटों पर प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन करते समय आवेदकों को अपने NEET 2021 स्कोरकार्ड पर छपे रोल नंबर, आवेदन संख्या, नाम, माता का नाम और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करनी होगी।
– NEET 2021 काउंसलिंग आवेदन को तब पूरा माना जाएगा जब आवेदक NEET UG काउंसलिंग राउंड 1 के लिए फीस का भुगतान करेंगे।
– आवेदकों को उस कॉलेज या संस्थान की पसंद को भरना होगा और वरीयता देनी होगी, जिसमें वे प्रवेश लेना चाहते हैं।
– MCC उम्मीदवारों के लिए नीट 2021 सीट आवंटन सूची जारी करेगा ताकि यह पता लगाया जा सके कि उन्हें कौन सा कॉलेज आवंटित किया गया है। उम्मीदवारों को तारीखों के भीतर NEET सीट आवंटन पत्र डाउनलोड करना होगा।