यूपीटीईटी का पेपर व्हाट्सएप पर शेयर करने वाला इनामी गिरफ्तार
प्रयागराज
प्रयागराज एसटीएफ ने शिक्षक पात्रता परीक्षा का पेपर व्हाट्सएप पर भेजने वाले 25 हजार के इनामी अजयदेव सिंह पटेल को शनिवार को शंकरगढ़ में गिरफ्तार कर लिया। शंकरगढ़ निवासी अजय देव पटेल मुकदमे में वांछित होने पर मध्य प्रदेश भाग निकला था। उसी ने उत्तराखंड में तैनात एजीकर्मी अमित वर्मा से टीईटी का पेपर व्हाट्सएप पर मंगाकर प्रयागराज में कई लोगों को दिया था।
सीओ एसटीएफ नवेंदु सिंह ने बताया कि 28 नवंबर 2021 को एसटीएफ ने झूंसी से सत्य प्रकाश सिंह, अभिषेक सिंह और अनुराग को टीईटी का लीक पेपर के साथ गिरफ्तार किया था। जांच में खुलासा हुआ कि उन्हें अजय देव पटेल ने व्हाट्सएप पर टीईटी का पेपर भेजा था। उसी के बाद से अजय देव की तलाश चल रही थी। पकड़े गए आरोपी अजय देव पटेल प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता था। बाद में वह अपने रिश्तेदार शिक्षक आशीष पटेल और उत्तराखंड में तैनात आडिटर अमित वर्मा के साथ मिलकर पेपर आउट कराने के धंधे में जुट गया था। इस गैंग से जुड़े सदस्य 50 हजार रुपये एडवांस लेकर परीक्षा में पेपर उपलब्ध कराते थे। परीक्षा परिणाम के बाद दो लाख रुपये अभ्यर्थी को देना होता था। जरूरत पड़ने पर सॉल्वर गैंग की मदद से फोटो मिक्स कराकर दूसरे को परीक्षा में बैठाते भी थे। एसटीएफ ने यह भी बताया कि अजय देव पटेल ने अपने मोबाइल से सत्य प्रकाश को टीईटी का पेपर व्हाट्सएप किया था। नाम उजागर होने पर उसने अपना मोबाइल तोड़कर फेंक दिया था।