राजस्थान वीडीओ परीक्षा की मार्किंग स्कीम और सिलेबस जारी

नई दिल्ली
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ग्रामसेवक मुख्य परीक्षा के लिए संशोधित सिलेबस जारी कर दिया गया है। आपको बता दें कि राजस्थान ग्रामसेवक मुख्य परीक्षा आयोजन 9 जुलाई काे हाेगा। बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in से सिलेबस डाउनलोड किया जा सकता है। इसकाे लेकर अधीनस्थ सेवा बोर्ड ने मुख्य परीक्षा की स्कीम भी जारी कर दी है । पाठ्यक्रम जारी हाेने के बाद भी अभ्यर्थियों काे मुख्य परीक्षा के समय काे लेकर असमंजस की स्थिति बन गई। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा 13 अप्रैल 2022 काे जारी प्रेस नाेट में ग्रामसेवक मुख्य परीक्षा का आयाेजन 9 जुलाई 2022 काे सुबह 10 से 12 बजे तक हाेना बताया।
मार्किंग स्कीम Main exam:
भाषा: 50 marks (हिंदी 30, इंग्लिश 20)
मैथ्स: 40
जनरल नॉलेज: 20
ज्योग्राफी और नेचुरल रिसोर्स: 30
एग्रीकल्चर एंड इक्नोमिक्स रिसोर्स: 30
इतिहास और कल्चर: 30