जॉब्स

केबिन क्रू के पदों पर निकली भर्ती, बिना फीस के यहां से कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन

 नई दिल्ली
 
AirAsia India Cabin Crew Application Form: जो उम्मीदवार लंबे समय से केबिन क्रू की पोस्ट पर नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उन्हें एयरलाइन कंपनी एयरएशिया इंडिया (AirAsia India) एक शानदार मौका दे रही है।  

एयरएशिया इंडिया एयरलाइन ने लखनऊ, उत्तर प्रदेश में केबिन क्रू के लिए भर्ती अभियान की घोषणा की है। एयरलाइन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से airasia.co.in/jointhecrew पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। जो उम्मीदवार इस पद पर आवेदन करने के इच्छुक है वह पहले भर्ती से जुड़ी डिटेल्स पढ़ें लें उसके बाद ही आगे की प्रक्रिया शुरू करें।

बता दें, बेंगलुरू, दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और गोवा को जोड़ने वाली डायरेक्ट फ्लाइट के साथ लखनऊ में अपने नेटवर्क का विस्तार करने के लिए एयरएशिया इंडिया एयरलाइंस ने लखनऊ, उत्तर प्रदेश में केबिन क्रू के लिए एक भर्ती अभियान का ऐलान किया है।

जानें- जरूरी तारीख

– रजिस्ट्रेशन करने की तारीख- 3 जुलाई 2022, रविवार (रजिस्ट्रेशन सुबह 9.00 बजे बंद हो जाएगा)

– लास्ट राउंड की तारीख- 4 जुलाई 2022

– स्थान- ताजमहल लखनऊ, गोमती नगर, लखनऊ, उत्तर प्रदेश 226010

– रजिस्ट्रेशन लिंक- airasia.co.in/jointhecrew

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

– केबिन क्रू के पदों पर वह उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट (HSC) या प्री-यूनिवर्सिटी कोर्स (PUC) सर्टिफिकेशन (10+2)  किया हो।

– इसी के साथ उम्मीदवारों को अंग्रेजी और हिंदी भाषाओं को लिखना और पढ़ना अच्छे से आता हो।

– उम्मीदवार के पास वैलिड भारतीय पासपोर्ट होना चाहिए।

– उम्मीदवारों को निर्धारित लंबाई और बॉडी मास इंडेक्स (Body mass index, BMI) मानदंडों को पूरा करना भी आवश्यक है।

(बता दें, बीएमआई (BMI) यानी बॉडी मास इंडेक्स, ये बताता है कि आपके शरीर का वजन आपकी हाईट यानी लंबाई के अनुसार ठीक है या नहीं)

IBPS Clerk Notification 2022: नोटिफिकेशन जारी, कल से शुरू होंगे आवेदन

इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत

1. कोविड वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट

2. अपडेट किया हुआ रिज्यूमे

3. पासपोर्ट (ओरिजनल और फोटोकॉपी)

4. पैन कार्ड (ओरिजनल और फोटोकॉपी)

5. आधार कार्ड (ओरिजनलऔर फोटोकॉपी)

6. 12वीं का सर्टिफिकेट (ओरिजनल और फोटोकॉपी)

7. पासपोर्ट साइज फोटो

8. एक्सपीरियंस वाले उम्मीदवारों के लिए: अपना करंट SEP कार्ड (ओरिजनल और फोटोकॉपी) लेकर जाएं।

– सभी आवेदकों को बतायाा जाता है, ऑडियो बेस्ड टेस्ट होगा। जिसके लिए वह अपना वायर्ड हेडफोन लेकर जाएं।

बिना फीस के उम्मीदवार कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन
एयरएशिया इंडिया ने एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए जानकारी दी है कि एयरएशिया (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड भर्ती के लिए कभी भी कोई पैसा नहीं लेगा। इसलिए उम्मीदवार बिना फीस के रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button