जूनियर कोर्ट असिस्टेंट के पदों पर निकली भर्ती, आवेदन शुरू

नई दिल्ली
सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया (SCI) ने हाल ही में जूनियर कोर्ट असिस्टेंट के 210 पदों पर भर्ती 2022 के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। जो उम्मीदवार लंबे समय से सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उनके लिए ये अच्छा मौका है। इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने से पहले भर्ती से जुड़ी डिटेल्स पढ़ लें उसके बाद ही आगे की प्रक्रिया शुरू करें।
पद के बारे में
सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया (SCI) ने जूनियर कोर्ट असिस्टेंट (JCA) के 210 पदों पर भर्ती निकाली है।
– भर्ती का नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
– डायरेक्ट आवेदन करने के लिए यहां करें क्लिक
जानें- एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
– उम्मीदवारों ने मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में बैचलर की डिग्री ली हो।
-अंग्रेजी कंप्यूटर टाइपिंग स्पीड: 35 WPM होनी चाहिए।
– कंप्यूटर ऑपेरेशन की अच्छी नॉलेज होनी चाहिए।
– अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ लें।
उम्र सीमा
जूनियर कोर्ट असिस्टेंट (JCA) के पदों के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 30 साल होनी चाहिए। आयु में छूट के लिए नोटिफिकेशन पढ़ें।



