बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा में उत्तरपुस्तिका की संख्या के अनुरूप होगा रोल नंबर
पटना
बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा में उत्तरपुस्तिका की संख्या के अनुसार ही छात्र का रोल नंबर होगा। बेंच डेस्क पर परीक्षार्थी उसी तरह से बैंठेंगे जिस तरह उपस्थिति पत्रक होगा। बिहार बोर्ड द्वारा सभी परीक्षा केंद्रों को निर्देश दिया गया है। हर परीक्षार्थी की उत्तरपुस्तिका, उपस्थिति पत्रक और ओएमआर उत्तर प्रत्रक एक सीरियल में रहेगा। इससे किसी तरह का उलट फेर या गड़बड़ी होने की संभावना नहीं होगी।
ज्ञात हो कि इंटर परीक्षा एक से 13 फरवरी तक चलेगी। इससे पहले 10 से 20 जनवरी 2022 तक प्रायोगिक परीक्षा होगी। बोर्ड द्वारा प्रायोगिक परीक्षा देने वाले छात्रों का प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है। प्रायोगिक परीक्षा लेने का शेड्यूल स्कूल और कॉलेज द्वारा तैयार किया जायेगा। जिस दिन जितने छात्र का प्रायोगिक परीक्षा ली जायेगी, उसी दिन अंक भी बोर्ड के पास अपलोड करना होगा।
ओएमआर पर रहेगी उत्तरपुस्तिका की संख्या
बोर्ड द्वारा ओएमआर उत्तर प्रत्रक पर उत्तरपुस्तिका की संख्या भी रहेगा। इससे छात्र को उनके उत्तरपुस्तिका संख्या के अनुसार ही ओएमआर दिया जायेगा। इसके अलावा ओएमआर पर परीक्षार्थी द्वारा नाम, रोल नंबर, अभिभावक का नाम आदि लिखने में किसी तरह की गड़बड़ी ना हो, इसके लिए बोर्ड द्वारा परीक्षार्थी की पूरी जानकारी प्री-प्रिंटेंड किया गया है। इसमें परीक्षार्थी का नाम, रोल नंबर, अभिभावक का नाम, परीक्षा केंद्र आदि की जानकारी शामिल है।