RRB NTPC , Railway Group D Exam : अभ्यर्थियों का सुझाव, IBPS की तरह एक केंद्रीयकृत भर्ती परीक्षा कराए रेलवे, कैलेंडर भी हो जारी
पटना
RRB NTPC , Railway Group D Exam : रेलवे एनटीपीसी और ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों ने रेलवे भर्ती बोर्ड ( आरआरबी ) के अधिकारियों को बैंक की तरह केंद्रीयकृत परीक्षा (एक परीक्षा) और रिजल्ट की प्रक्रिया अपनाने की सलाह दी है। अभ्यर्थियों का कहना है कि आईबीपीएस भी सभी बैंकों की परीक्षा केंद्रीयकृत तरीके से लेता है। इसका रिजल्ट भी केंद्रीयकृत तरीके से जारी किया जाता है। जिस बैंक में जितनी वैकेंसी होती है। उसी अनुसार मेरिट के आधार पर कॉल करती है। श्रेणीवार मेरिट जारी करके सीटों को भरा जाता है। यह प्रक्रिया नियमित तौर पर चलती है। आईबीपीएस वेटिंग लिस्ट भी जारी करती है। इसके अनुसार रिक्तियां भर्ती है। इसका अपना कैलेंडर भी है। प्रत्येक साल आईबीपीएस क्लर्क और पीओ के लिए पद जारी करता है। ऐसा करने पर विवाद की आशंका नहीं रहेगी।
दरअसल, पटना एनटीपीसी स्नातक स्तरीय और ग्रुप डी की परीक्षाओं को लेकर आरआरबी बोर्ड द्वारा छात्रों की शंकाओं को दूर करने के लिए एक उच्च स्तरीय कमेटी गठित की गई है। यह कमेटी सभी जगह जाकर छात्रों की समस्याओं को सुन रही है। वहीं अभ्यर्थियों ने ईडब्ल्यूएस के नए आवेदन को स्वीकार करने का प्रस्ताव दिया है। वैकेंसी के समय ईडब्ल्यूएस का सर्टिफिकेट बनाने में छात्रों को परेशानी हुई थी। बोर्ड के पास आए सुझावों पर आरआरबी गंभीरतापूर्वक विचार करती है तो रेलवे की परीक्षा में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।
आरआरबी के सभी बोर्ड जारी करते हैं कटऑफ : आरआरबी सिर्फ रिक्तियां व परीक्षा केंद्रीयकृत कराता है, पर सभी बोर्डों का कटऑफ अलग-अलग जारी करता है। इस वजह से कटऑफ बहुत अधिक होता है। नॉर्मलाइजेशन की वजह से अच्छे अंकों के बाद भी छात्र पिछड़ जाते हैं। यह एक बड़ी समस्या है। इसके अलावा जिस बोर्ड में जितनी सीटें हैं। छात्रों की भीड़ उधर ही बढ़ जाती है।