दिल्ली के सरकारी स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां आज से, तीसरी से 9वीं तक के लिए स्कूलों में शिविर लगेगा

नई दिल्ली
शिक्षा निदेशालय ने 11 मई से लेकर 30 जून तक गर्मियों की छुट्टियां को लेकर परिपत्र जारी कर दिया है। नर्सरी से लेकर दूसरी कक्षा तक के छात्रों का अवकाश रहेगा। लेकिन मिशन बुनियाद के दूसरे चरण को लेकर दिल्ली के सभी सरकारी स्कूलों में ग्रीष्म शिविर लगेगा। जिसको लेकर निदेशालय ने पहले ही परिपत्र जारी कर दिया था। शिविर का आयोजन 11 मई से लेकर 15 जून तक होगा।
शिविर में तीसरी से लेकर नौवीं कक्षा के छात्र शामिल होंगे। दोनों पाली के छात्रों को सुबह साढ़े सात बजे से लेकर सुबह 11 बजे तक के लिए बुलाया जाएगा। हिंदी/उर्दू, गणित, अंग्रेजी विषय सहित दूसरे गतिविधियां जैसे संगीत, खेल, नृत्य, चित्रकला को लेकर प्रत्येक 45 मिनट का सत्र होगा। शिविर में भाग लेने वाले छात्रों के अभिभावकों से स्कूल प्रमुखों को अनापत्ति प्रमाण पत्र लेना जरूरी है। इस बीच दसवीं और 12 वीं कक्षा के छात्रों की कक्षाएं भी चलेंगी। इसके अलावा निदेशालय ने मंगलवार को वार्षिक स्कूल कैलेंडर भी जारी कर दिया।