सीबीएसई 10वीं-12वीं बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षा में फंसा पेच

मुजफ्फरपुर
एक्सटर्नल की प्रतिनियुक्ति नहीं होने से 10वीं और 12वीं बोर्ड का प्रैक्टिकल बुधवार से शुरू होने में पेच फंस गया है। सीबीएसई ने टर्म 2 की प्रैक्टिकल परीक्षा दो मार्च से शुरू कराने का निर्देश दिया था, लेकिन बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में किसी भी स्कूल में बुधवार से प्रैक्टिकल नहीं शुरू होगा।
12वीं बोर्ड के टर्म 2 की प्रैक्टिकल परीक्षा को लेकर बोर्ड की ओर से एक्सटर्नल की प्रतिनियुक्ति की जानी है। मंगलवार देर शाम तक बोर्ड की ओर से एक्सटर्नल की सूची नहीं भेजी गई थी। सीबीएसई स्कूल संगठन नॉर्दन सहोदय के सचिव सतीश कुमार झा ने बताया कि बोर्ड की ओर से सूची जारी करने के बाद इसे शुरू किया जाएगा। हालांकि, प्रैक्टिकल शुरू करने का समय दो मार्च से है, लेकिन इसे ऑफलाइन परीक्षा के खत्म होने के 10 दिन पहले तक करने की छूट है। इसके साथ बोर्ड की ओर से प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए ऑब्जर्वर भी प्रतिनियुक्त किए जा रहे हैं।
20 से अधिक बच्चे होने पर बांटेंगे अलग-अलग ग्रुप में : इंडियन एसोसिएशन ऑफ प्राइवेट स्कूल के सचिव सुमन कुमार ने बताया कि बोर्ड ने निर्देश दिया है कि 20 से अधिक बच्चे होने पर अलग-अलग ग्रुप में बच्चों को बांटा जाएगा। विषयवार एक दिन में तीन सेशन तक प्रैक्टिकल परीक्षा ले सकते हैं। प्रैक्टिकल परीक्षा होने के साथ ही अंक अपलोड किए जाने हैं।