बरेली में सपा दफ्तर का कनेक्शन काटा, 5 साल से जमा नहीं किया था बिजली का बिल
बरेली
बिजली निगम ने मंगलावर को मिशन कंपाउंड स्थित सपा कार्यालय का कनेक्शन काट दिया। सपा कार्यालय का 1.15 लाख रुपये बिजली बिल बकाया था। करीब 5 साल से बिजली का बिल जमा नहीं किया गया था। मंगलवार को बकायेदारों के खिलाफ चले अभियान के दौरान सपा कार्यालय समेत करीब 20 लोगो के कनेक्शन काटे गए। इसके अलावा बिजली चोरी के आरोप में 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
एसडीओ गौरव शर्मा ने बताया कि बिहारीपुर, आजमनगर, मिशन कंपाउंड, हरी मस्जिद, शाहाबाद समेत कई इलाकों में बिजली निगम की टीम ने मंगलवार को चेकिंग अभियान चलाया। मिशन कंपाउंड स्थित सपा कार्यालय का बकाया बिल 1.15 लाख होने पर निगम की टीम ने कनेक्शन काट दिया। इसके साथ ही करीब 20 बकायेदारों के घरों का बिजली कनेक्शन काटा गया। बिजली निगम की टीम ने कई इलाकों में चेकिंग की। चेकिंग के दौरान कई घरों में कटियामारी पकड़ी गई। चोरी की बिजली का उपयोग करने की वजह से 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। टीम की तरफ से आजमनगर के अमन, सरायखाम की इशरत, मोहम्मद मियां, मजीदन, महमूद, नदीम नियाज, जमाल, लक्ष्मी गुप्ता के खिलाफ बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
कई इलाकों में बिजली गुल, गर्मी से लोग परेशान
गर्मी का असर शुरू होते ही बिजली सप्लाई का सिस्टम लड़खड़ाने लगा है। मंगलवार को पूरा दिन शहर में अघोषित बिजली कटौती के चलते लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। महानगर, हरूनगला, सुभाषनगर, किला, सिविल लाइंस, डेलापीर, कोहाड़ापीर समेत कई इलाकों में बिजली गुल रही। शाम को बिजली कटौती होने की वजह से लोगों को पानी की भी समस्या हुई। महानगर बिजलीघर से जुड़े इलाकों में शाम को काफी देर तक बिजली गुल रही। इसी तरह हरुनगला, डेलापीर, साहूकारा में भी बिजली सप्लाई बाधित रही।