जॉब्स

कल घोषित हो सकती है यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट रिजल्ट की डेट

 नई दिल्ली
UPMSP UP Board 10th 12th Results 2022 : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षाओं का रिजल्ट घोषित होने की तिथि को लेकर चल रहा असमंजस कल यानी बुधवार को दूर हो सकता है। यूपी बोर्ड की ओर से कल, बुधवार को रिजल्ट जारी होने की तिथि का ऐलान किया जा सकता है। यूपी बोर्ड रिजल्ट की तिथि यदि घोषित होती है तो यह स्पष्ट हो जाएगा कि रिजल्ट 15 जून को घोषित किए जाएंगे या इसके बाद।

आपको बता दें कि यूपी बोर्ड कार्यालय प्रयागराज की ओर से रिजल्ट जारी किए जाने की तैयारियों के क्रम मीडिया संस्थानों से रिजल्ट की सीडी जमा कराने को 9 जून तक का समय दिया था। आमतौर पर सीडी जमा कराने की डेट से एक हफ्ते  में रिजल्ट जारी किया जाता है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि 15 जून के आसपास बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित किए जा सकते हैं। वहीं रिपोर्ट के अनुसार, यूपी बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया है कि यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटर के रिजल्ट 15 जून के बाद जारी किए जा सकते हैं। हालांकि रिजल्ट की डेट आधिकारिक रूप से तय होने के बाद ही इस पर भरोसा किया जा सकता है। यूपीएमएसपी कक्षा 10, 12 के परीक्षा परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर जारी किए जाएंगे। इसके साथ ही छात्र यहां लाइवहिन्दुस्तान पर भी डायरेक्ट लिंक के जरिए आसानी के साथ अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Extremt svårt pussel: Du måste hitta 5 skillnader på 32 IQ-test: Hitta 3 skillnader i en bild med Alla ser kor och gass och bara en unicum Ett pussel för dem med utmärkt syn: du måste De bästa gåta för Bilförare och tepåsar: Experternas förklaringar till den ökande trenden Upptäck det stora Där hunden gömmer sig: bara några Vad är fel i bilden: endast de mest