मई के तीसरे सप्ताह में जारी हो सकता है यूपी बोर्ड रिजल्ट

प्रयागराज
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 बुधवार को समाप्त हो गई। उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू करने का प्रस्ताव बोर्ड ने शासन को भेज दिया है। इसी के साथ प्रायोगिक परीक्षा की तैयारी भी चल रही है। दोनों विषय पर शासन को निर्णय लेने के लिए प्रस्ताव भेजा जा चुका है। 10वीं-12वीं के परिणाम पर अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी लेकिन सब कुछ तय कार्यक्रम के अनुसार हुआ तो रिजल्ट मई के तीसरे सप्ताह में आ सकता है।
सीसीटीवी की निगरानी में होगी प्रयोगात्मक परीक्षा
यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा नकलविहीन और शुचितापूर्ण कराने के उद्देश्य से पिछले सालों की तरह सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में कराई जाएगी। 12 अप्रैल को हुई गूगलमीट में यह बात सामने आई कि प्रयोगशालाओं में सीसीटीवी की उपलब्धता नहीं है। सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने मंगलवार को सभी डीआईओएस को निर्देशित किया है कि सभी 8373 परीक्षा केंद्रों के शिक्षण कक्ष में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। इनमें से कुछ शिक्षण कक्षों के सीसीटीवी कैमरे प्रयोगशालाओं में प्रयुक्त किए जा सकते हैं। लिहाजा प्रयोगशालाओं में सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था सुनिश्चित कराते हुए कैमरे की निगरानी में प्रयोगात्मक परीक्षा कराई जाए। हालांकि अभी प्रयोगात्मक परीक्षा का कार्यक्रम जारी नहीं हो सका है।