आईटीआई को लेकर यूपी सीएम योगी का ऐलान, गैर जरूरी कोर्स होंगे खत्म
लखनऊ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि बदली हुई परिस्थितियों के अनुरूप व्यावसायिक शिक्षण संस्थानों के पाठ्यक्रम में संशोधन की जरूरत है। आईटीआई में कई ऐसे ट्रेड चल रहे हैं जिनकी वर्तमान में उपयोगिता नहीं रह गई है। इसको ध्यान में रखते हुए व्यावसायिक शिक्षा और उद्योग जगत के विशेषज्ञों की एक समिति गठित कर पाठ्यक्रमों की समीक्षा की जाए। अनुपयोगी ट्रेड्स को समाप्त करते हुए नए ट्रेड शुरू किए जाएं। उन्होंने व्यावसायिक शिक्षा विभाग को जल्द इस संबंध में कार्यवाही शुरू करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने बुधवार को उच्चाधिकारियों की बैठक में कहा कि वर्ष 2018 में 24 जनवरी को राज्य का स्थापना दिवस ‘उत्तर प्रदेश दिवस’ के रूप में मनाने की परंपरा शुरू की गई। प्रदेश के शहरों व गांव के बसने और बनने का अपना अलग इतिहास है। आवश्यकता है कि शहरों और ग्राम पंचायतों के इतिहास का संकलन करते हुए इसे लिपिबद्ध कराया जाए। इसके आधार पर संबंधित गांव व शहर में उत्तर प्रदेश दिवस की तर्ज पर ग्राम दिवस व नगर दिवस मनाया जा सकता है। उन्होंने नगर विकास विभाग और ग्राम्य विकास विभाग को इस संबंध में प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य व पोषण जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से ‘सांसद स्वस्थ बाल प्रतियोगिता’ का आयोजन किया जाए। केंद्र सरकार द्वारा इस संबंध में एक कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। इस आयोजन को उस कार्यक्रम से जोड़ा जा सकता है। इसी प्रकार देशी नस्ल की दुधारू गायों की एक प्रतियोगिता आयोजित की जानी चाहिए। इसके तहत उत्कृष्ट पशुपालकों को पुरस्कृत किया जाए।