जॉब्स

यूपी पुलिस भर्ती : बेरोजगार युवाओं की मांग, कांस्टेबल, एएसआई व एसआई के 52000 खाली पद भरे जाएं

प्रयागराज

उत्तर प्रदेश के सरकारी विभागों में रिक्त पदों पर भर्ती शुरू करने की मांग को लेकर बालसन चौराहे पर प्रदर्शन कर रहे बेरोजगारों को पुलिस ने बल प्रयोग कर खदेड़ दिया। भगदड़ में कुछ छात्रों को मामूली चोटें भी आ गई। सैकड़ों प्रतियोगी छात्र बुधवार को सलोरी, छोटा बघाड़ा, गोविंदपुर, तेलियरगंज, एलनगंज, कर्नलगंज, पुराना कटरा, विश्वविद्यालय होते हुए तकरीबन 2:20 बजे बालसन चौराहे पर पहुंचे और वहां धरना देने लगे। इससे पहले कुछ छात्रों ने दोपहर करीब दो बजे आईईआरटी रेलवे क्रॉसिंग के पास मालगाड़ी पर पथराव भी किया था। पुलिस ने धरने पर बैठने से मना किया तो छात्रों और पुलिसकर्मियों के बीच धक्का-मुक्की और झड़प हो गई। छात्र भर्ती शुरू करने की मांग और सरकार व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। काफी समझाने के बावजूद जब नहीं माने तो 2:40 बजे के आसपास पुलिस ने लाठी भांजकर सभी को खदेड़ दिया।

यूपी पुलिस, स्कूल शिक्षकों व ग्रुप सी के खाली पद भरे जाएं
भगदड़ में आकाश यादव राजवीर, ऋषि यादव, सचिन पांडेय, पंकज यादव, विवेक सिंह आदि को मामूली चोटें आईं। युवाओं का दावा है कि बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापकों के 97 हजार, सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों में 27 हजार, राजकीय विद्यालयों में सहायक अध्यापकों के 12 हजार, पुलिस विभाग में 52 हजार, लेखपाल समेत विभिन्न विभागों में समूह ग के 50 हजार पद रिक्त हैं। इसके अलावा तमाम विभागों में भर्तियां नहीं हो रही।  

सलोरी इलाका पुलिस छावनी में तब्दील
बालसन चौराहे से प्रदर्शनकारी छात्रों को खदेड़ने के बाद पुलिस ने सलोरी, गोविंदपुर, अल्लापुर आदि इलाकों में निगरानी बढ़ा दी। मंगलवार रात सलोरी में ही सर्वाधिक छात्रों ने सड़क पर उतरकर थाली बजाई थी और बुधवार को भी प्रदर्शन में अधिकांश छात्र सलोरी इलाके के ही थे। शाम साढ़े पांच बजे के आसपास यह इलाका पुलिस छावनी में बदल गया। एक दर्जन से अधिक गाड़ियों से पुलिसवाले क्षेत्र में पेट्रोलिंग करते रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button