जॉब्स
UPSESSB PGT Recruitment: वेबसाइट से करें सत्यापन, शिक्षकों को दें तैनाती
प्रयागराज
सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों में प्रवक्ता हिन्दी के संशोधित परिणाम में चयनित अभ्यर्थियों को तत्काल कार्यभार ग्रहण कराने के निर्देश दिए गए हैं।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने जिला विद्यालय निरीक्षकों को 21 फरवरी को पत्र लिखा है कि पैनल का सत्यापन चयन बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट से कर सकते हैं। इसके लिए अलग से पत्राचार करने की आवश्यकता नहीं है। चयन बोर्ड ने कहा है कि आवंटित संस्था में यदि कोई चयनित अभ्यर्थी कार्यभार ग्रहण नहीं करता तो उसके स्थान पर पैनल में उल्लिखित रिक्तियों की संख्या से अधिक में अंकित अभ्यर्थियों के नाम से योग्यता क्रम से कार्यभार ग्रहण कराने की कार्रवाई करें।