जॉब्स

आज updeled.gov.in पर जारी होगी यूपीटीईटी आंसर-की, इस लिंक से कर सकेंगे डाउनलोड

 नई दिल्ली

UPTET Answer Key 2022 : उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) की आंसर-की आज जारी होगी। परीक्षार्थी परीक्षा नियामक की आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाकर यूपीटीईटी आंसर-की डाउनलोड ( UP TET Answer Key download ) कर सकेंगे। परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से आंसर-की जारी किए जाने के बाद अभ्यर्थियों को इस पर आपत्ति दर्ज कराने का मौका भी दिया जाएगा। अभ्यर्थियों से एक फरवरी तक ऑनलाइन आपत्तियां ली जाएंगी। यूपीटीईटी परीक्षा रविवार 23 जनवरी को प्रदेश के सभी 75 जिलों में शांतिपूर्वक संपन्न कराई गई थी।
 

18.22 लाख अभ्यर्थियों को इंतजार
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच संक्रमण का खौफ दरकिनार कर 18.22 लाख से अधिक अभ्यर्थी अपना कॅरियर संवारने के लिए परीक्षा देने पहुंचे थे। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी के अनुसार, रविवार सुबह 10 से 12:30 बजे की पहली पाली में प्राथमिक स्तर के लिए 2532 केंद्रों पर आयोजित परीक्षा में पंजीकृत 12,91,627 अभ्यर्थियों में से 10,73,302 (83.09) उपस्थित हुए। उच्च प्राथमिक स्तर के लिए 2:30 से 5 बजे की दूसरी पाली में 1733 केंद्रों पर पंजीकृत 8,73,552 अभ्यर्थियों में से 7,48,810 (85.72) उपस्थित हुए। दोनों पालियों में पंजीकृत कुल 21,65,179 अभ्यर्थियों में से 18,22,112 (84.15) परीक्षा में शामिल हुए। कुल 3,43,067 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Jak odstranit skvrnu od bource morušového Trik s prázdnou Recept na gurmánskou svačinu: náklady olivy Jak často Jak se starat o Seznamování s rodiči partnera: Jak být rád a potřebujete to Recept na rychlé jídlo: Tabouleh salát recept