23 जनवरी को आयोजित किया जाएगा UPTET का रि-एग्जाम
नई दिल्ली
UPTET 2021-22: यूपी टीईटी का रि-एग्जाम रविवार 23 जनवरी, 2022 को आयोजित होना है. इस एग्जाम के लिए योगी ने अधिकारियों को आदेश दिया है कि 23 जनवरी को प्रस्तावित शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के व्यवस्थित आयोजन के लिए सभी तैयारियों की परख कर ली जाए. यदि कोई कोविड पॉजिटिव अभ्यर्थी परीक्षा देने का इच्छुक है तो उसके लिए अलग कक्ष की व्यवस्था दी जाए. हर केंद्र पर एक कोविड केयर सेंटर स्थापित रहे.
शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) में सुरक्षा के सभी आवश्यक बंदोबस्त किए जाएंगे. वहीं योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पर्चा लीक जैसी घटना कतई स्वीकार्य नहीं होगी. किसी अव्यवस्था अथवा अप्रिय घटना के लिए संबंधित जिलाधिकारी, बीएसए, परीक्षा केंद्र प्रभारी, सभी की जिम्मेदारी तय होगी. संदिग्ध/अराजक तत्वों पर नजर रखी जाएगी.
UPTET 2022 के लिए एडमिट कार्ड जारी किए जा चुके हैं. उम्मीदवारों के लिए परीक्षा के समय से पूर्व रिपोर्टिंग टाइम तय किया गया है. इसी समय पर एग्जाम सेंटर पहुंचना जरूरी होगा. इसके चलते ही सेंटर पर भीड़ का प्रबंधन और डीटेल्ड चेकिंग सुनिश्चित की जाएगी. उम्मीदवार कोई भी प्रतिबंधित वस्तु अपने साथ लेकर एग्जाम सेंटर पर न पहुंचें. सेंटर पर पूरी चेकिंग के बाद ही एग्जाम हॉल में एंट्री दी जाएगी.
बता दें कि एग्जाम 28 नवंबर को आयोजित किया जाना था मगर पेपर लीक के चलते एग्जाम रद्द कर दिया गया था. छात्रों के कड़े विरोध के बाद प्रशासन ने रीएग्जाम की डेट की घोषणा की थी.