लाइफस्टाइल

भारत में कल एंट्री लेगी 2023 Hyundai Verna, पहले से कितनी बदल जाएगी आपकी फेवरेट कार…

नई दिल्ली| नई दिल्ली ऑटो डेस्क। Hyundai कल 2023 Verna sedan को लॉन्च करने के लिए तैयार है। अपडेटेड वरना में अब आपको कई एडवांस फीचर्स मिलेंगे, वहीं कंपनी इसके इंजन में भी बदलाव कर सकती है। नई वरना की डिजाइन वाकई लोगो को अट्रैक्ट करने में कामयाब हो सकती है। आइये जानते हैं, संभावित फीचर्स समेत अन्य डिटेल्स के बारे में।

मिल सकते हैं ये फीचर्स

2023 Hyundai Verna में वायरलेस एपल कार-प्ले, एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम ऑफर किया जा सकता है। साथ ही इसमें वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, हॉरिजॉन्टल एसी वेंट्स, लेयर्ड डैशबोर्ड, हीटिंग के साथ पावर्ड फ्रंट सीट्स और वेंटिलेशन जैसे फीचर्स भी मिलने की उम्मीद है।

2023 हुंडई वरना सेफ्टी फीचर्स

सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें ADAS के साथ EBD, ABS, ECS, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, हिल-स्टार्ट असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स भी शामिल किए जा सकते हैं।

कंपनी 2023 Hyundai Verna को पुरानी वरना के मुकाबले और अधिक स्पोर्टियर लुक के साथ पेश करने जा रही है। नई पीढ़ी की Verna में हॉरिजेंटल एलईडी पोशिजनिंग के साथ सम्पूर्ण आकार के एलईडी डीआरएल दिए गए हैं। इन बदलावों के साथ Hyundai की इस सेडान कार का लुक और फील पूरी तरह से बदल जाएगा।

इसके फ्रंट में मल्टी बैरल एलईडी लाइट के साथ पैरामैट्रिक ग्रिल डिजाइन को दिया गया है। वहीं इसके रियर में एजी (edgy) हेडलैंप के साथ एलईडी लाइट बार का इस्तेमाल किया गया है।

2023 हुंडई वरना इंजन

कंपनी नई Verna में दो 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन देगी। एक नैचुरली एस्पिरेटेड होगा, वहीं दूसरा टर्बो यूनिट। शक्ति की बात करें तो नैचुरल एस्पिरेटड 115 एचपी वहीं टर्बो इंजन 160 एचपी की पॉवर वाला होगा। इन दोनों इंजन में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। नैचुरल एस्पिरेट इंजन में CVT और टर्बो-पेट्रोल का ऑप्शन मिलने की उम्मीद है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button