लाइफस्टाइल

5G Smart Phone : Oppo ने लॉन्च किया 108MP कैमरे वाला धांसू 5G स्मार्टफोन, जानें कीमत और शानदार फीचर्स…

5G Smart Phone : स्मार्टफोन ब्रांड ओप्पो (Oppo) ने अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज Oppo Reno 8 का भारत में विस्तार कर दिया है। कंपनी ने इस सीरीज के तहत एक और नए फोन Oppo Reno 8T 5G को लॉन्च कर दिया है। रेनो 8टी के साथ कंपनी ने  Enco Air 3 ईयरबड्स को भी लॉन्च किया है।

लेटेस्ट फोन के साथ कंपनी ने 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा पैक किया है। वहीं फोन में 4,800mAh की बैटरी और कर्व्ड डिस्प्ले का सपोर्ट मिलता है। बता दें कि इस सीरीज के तहत पहले से ही Reno 8 Pro और Reno 8 को भारत में लॉन्च किया गया है। चलिए जानते हैं नए स्मार्टफोन की कीमत और फीचर्स के बारे में…

Oppo Reno 8T 5G की कीमत 
Oppo Reno 8T 5G को भारत में दो कलर ऑप्शन सनराइज गोल्ड और मिडनाइट ब्लैक में पेश किया गया है। फोन सिंगल स्टोरेज ऑप्शन 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज में मिलता है। इसकी कीमत  29,999 रुपये रखी गई है। फोन को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीदा जा सकेगा। फोन को फिलहाल प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध किया गया है।

Oppo Reno 8T 5G की स्पेसिफिकेशन
Oppo Reno 8T 5G को एंड्रॉयड 13 आधारित ColorOS 13 के साथ पेश किया गया है। फोन में 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले का सपोर्ट मिलता है। डिस्प्ले के साथ 1 बिलियन कलर और 10 बिट कलर डेफ्थ का सपोर्ट है। फोन में ऑक्टा कोर 6nm स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर और 8GB 

Oppo Reno 8T 5G का कैमरा
Oppo Reno 8T 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें प्राइमरी कैमरा सेंसर 108 मेगापिक्सल का f / 1.7 लेंस के साथ आता है। फोन में सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फ्रंट में f/2.4 लेंस के साथ 32 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर है। फोन में 4,800mAh बैटरी और 67W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। 

Oppo Enco Air 3 की स्पेसिफिकेशन और कीमत 
Oppo Enco Air 3 को हाई-परफॉर्मेंस DSP मॉड्यूल के साथ पेश किया गया है। कंपनी ने ओप्पो एन्को एयर 3 के साथ 35 प्रतिशत अधिक बैटरी एफिशिएंट होने का दावा करता है। ईयरबड्स के साथ सिंगल चार्ज में 6 घंटे और केस के साथ 25 घंटे का बैटरी बैकअप मिलता है। ईयरबड्स में 13.4 मिमी ड्राइवर पैक किए गए है। Enco Air 3 की कीमत 2,999 रुपये है और इसे 10 फरवरी से कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीदा जा सकेगा। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button