लाइफस्टाइल

5G SmartPhone : 50MP कैमरा और 8GB RAM के साथ लॉन्च हुआ Realme 10s, जानें कीमत और फीचर्स…

5G SmartPhone : स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी ने अपनी नंबर सीरीज 10 में विस्तार करते हुए एक और नए फोन Realme 10s को लॉन्च कर दिया है। इस फोन को सबसे पहले घरेलू मार्केट में लॉन्च किया गया है। रियलमी 10एस में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 5000 एमएएच की बैटरी का सपोर्ट मिलता है। फोन में 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है। बता दें कि रियलमी 10 सीरीज के तहत हाल ही में भारत में रियलमी 10 प्रो प्लस और रियलमी 10 प्रो को लॉन्च किया गया है। 

Realme 10s की कीमत 
रियलमी 10 एस को स्ट्रीमर ब्लू और क्रिस्टल ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। फोन दो स्टोरेज ऑप्शन में आता है, जिसमें 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 1099 चीनी युआन यानी करीब 13,079 रुपये और 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 1299 चीनी युआन यानी करीब 15,397 रुपये रखी गई है। 

Realme 10s की स्पेसिफिकेशन 
रियलमी 10एस में 6.6 इंच की एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले का सपोर्ट है। डिस्प्ले के साथ  1080×2408 पिक्सल रिजॉल्यूशन, 90 हर्ट्ज डिस्प्ले और 400 निट्स की ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलता है। फोन के साथ एंड्रॉयड 12 रियलमी यूआई 3.0 मिलता है। फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 प्रोसेसर और 8 जीबी की रैम मिलती है। फोन के साथ 256 जीबी तक की स्टोरेज मिलती है। स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। 

Realme 10s का कैमरा और बैटरी
फोन के कैमरा सपोर्ट की बात करें तो इसके साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा मिलता है। फोन में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। रियलमी 10एस के साथ 5000 एमएएच की बैटरी और 33 वाट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई 802.1एसी, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 एमएम ऑडियो जैक का सपोर्ट है। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Cum să adăugați mai multe fibre în dieta dumneavoastră: Cum să distingi intenția romantică de simpla atenție în flirt De ce atât de