डार्क अंडरआर्म्स के लिए फॉलो करें ये टिप्स
शहद एक ऐसा नेचुरल इंग्रेडिएंट है, जो हेल्थ ही नहीं स्किन के लिए भी लाभकारी होता है. इसे एक नेचुरल मॉइस्चराइजर भी कहा जाता है, क्योंकि नियमित रूप से इसका इस्तेमाल स्किन को सॉफ्ट बना सकता है. साथ ही इसमें मौजूद तत्व स्किन को अंदर से ग्लो करने में मदद करते हैं. दरअसल, ठंड में स्किन ड्राई हो जाती और इस कारण उसमें नमी कमी हो जाती है. इस समस्या को शहद दूर कर सकता है, क्योंकि ये नेचुरली स्किन में नमी भरने का काम करता है. वहीं इसके एंटीबैक्टीरियल गुण जख्मों को ठीक करते और स्किन से दाग-धब्बों को भी रिमूव करने में कारगर होते हैं. बात करते हैं अंडरआर्म्स में आई डार्कनेस की. इसे रिमूव करना आसान नहीं होता और ये एक सेंसेटिव जगह होती है, जहां किसी भी तरह का प्रयोग भारी पड़ सकता है.
आप शहद की मदद से अंडरआर्म्स के कालेपन को दूर कर सकते हैं. शहद को आप कई तरीकों से स्किन केयर रूटीन में शामिल कर सकते हैं. हम आपको शहद से जुड़े कुछ ऐसे ब्यूटी टिप्स बताने जा रहे हैं, जो आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकते हैं.
हल्दी-शहद
अगर आपको अंडरआर्म्स में कालेपन के अलावा इचिंग भी परेशान कर रही है, तो आप शहद में हल्दी मिलाकर लगा सकते हैं. एक चम्मच हल्दी पाउडर में एक चम्मच शहद और एक ही चम्मच दूध मिलाएं. इस पेस्ट को 10 मिनट तक अंडरआर्म्स पर लगाएं और पेस्ट से सूख जाने पर इसे धो लें. ऐसा हफ्ते में करीब 2 बार करें.
शहद और शुगर
अंडरआर्म्स पर जमी डेड स्किन भी कालेपन की वजह से हो सकती है. इसके लिए आपको अंडरआर्म्स को चीनी और शहद से एक्सफोलिएट करना होगा. एक चम्मच बारीक चीनी लें और इसमें दो चम्मच शहद मिला दें. इस पेस्ट से अंडरआर्म्स की स्क्रबिंग करें. इस नॉर्मल पानी से साफ करें और सूख जाने पर अंडरआर्म्स में नारियल का तेल जरूर लगाएं.
शहद और ओट्स
आप शहद में ओट्स को मिलाकर भी अंडरआर्म्स को एक्सफोलिएट कर सकते हैं. इसके लिए दो चम्मच ओट्स लें और इसमें दो ही चम्मच शहद मिलाएं. अब इससे अंडरआर्म्स की स्क्रबिंग करें. ध्यान रहे इस मिश्रण को हटाने के लिए गुनगुने पानी का ही इस्तेमाल करें. ऐसा हफ्ते में एक बार करने से आपको जरूर फायदा मिलेगा.
आलू का रस
स्किन पर जमे हुए कालेपन को रिमूव करने में आलू का रस बहुत कारगर माना जाता है. अंडरआर्म्स के लिए आपको तीन चम्मच आलू के रस में एक चम्मच शहद मिलाना है और फिर इस मिश्रण को लगाना है. कुछ देर इसकी धीरे-धीरे मसाज करने के बाद नॉर्मल पानी से मिश्रण को रिमूव कर दें. आप कुछ ही दिनों में फर्क देख पाएंगे.
शहद और नींबू
अंडरआर्म्स के कालेपन को दूर करने के लिए आप शहद और नींबू की मदद भी ले सकते हैं. पहले एक आलू का पीस लें और इसे अंडरआर्म्स पर रगड़े. अब शहद और नींबू के पेस्ट को अंडरआर्म्स पर लगाएं. सूख जाने पर आप इसे गर्म पानी से हटा लें. हफ्ते में दो से तीन ऐसा करने से अंडरआर्म्स का कालापन दूर हो जाएगा.