इस चीज़ से कान पर बाल से पाए छुटकारा
हमारे पूरे शरीर के ऊपर छोटे-छोटे व बारीक बाल होते हैं, जिन्हें दूर से देखना मुश्किल होता है. लेकिन, कुछ लोगों के कानों पर ये बाल काफी मोटे और काले हो जाते हैं. जो कि काफी बुरे लगने लगते हैं. दरअसल, यह समस्या ज्यादातर भारत, श्रीलंका के पुरुषों में देखने को मिलती है. यहां तक कि दुनिया में सबसे लंबे कान के बालों का गिनीज रिकॉर्ड भी एक भारतीय के नाम है. पुरुषों के कान के ऊपर बाल आने के पीछे कुछ खास कारण हो सकते हैं. आइए, कानों के ऊपर बाल आने के कारण और उन्हें हटाने के आसान तरीके (Hairs on Ear Removal) जानते हैं.
वेबएमडी के मुताबिक, कान के ऊपर बाल उग आने के पीछे निम्नलिखित कारण हो सकते हैं. जैसे-
कुछ दवाओं का सेवन
मेटाबॉलिक सिस्टम या एंडोक्राइन सिस्टम के डिसऑर्डर
पोषण ना मिलना
ओवरी या एंड्रेनल ग्लैंड में असामान्य विकास
त्वचा का संक्रमण या इंफ्लामेशन
जेनेटिक हाइपरट्राइकोसिस के कारण
अनुवांशिक, आदि
इन आसान तरीकों से हटाएं कान के बाल
शेविंग- कान के बाल हटाने का सबसे आसान तरीका शेविंग है. हालांकि, इसमें कान के ऊपर दोबारा से बाल जल्दी आ जाते हैं और कान की त्वचा का कटने का खतरा भी रहता है. वहीं कान के अंदर के बाल ट्रिम करने के लिए किसी इलेक्ट्रिक ट्रिमर का इस्तेमाल कर सकते हैं.
वैक्सिंग- कान के बाल जड़ से हटाने के लिए कोल्ड या हॉट वैक्सिंग का उपयोग किया जा सकता है. इसके लिए वैक्स को कान के बालों पर लगाएं और फिर किसी पेपर स्ट्रिप से वैक्स हटा दें. इससे बाल थोड़े दिनों बाद वापिस उगते हैं.
उखाड़ना- कुछ लोग प्लकर से कान के बालों को खींच देते हैं. इसके लिए बालों को बेस से पकड़ना चाहिए, जिससे वह जड़ के साथ बाहर आ जाएं.
हेयर रिमूवल क्रीम- कान के ऊपर बालों को हटाने के लिए हेयर रिमूवल क्रीम का भी इस्तेमाल किया जा सकता है. हालांकि, यह कान के अंदर नहीं लगाएं और पहले पैच टेस्ट जरूर ले लें.
लेजर हेयर रिमूवल- हमेशा के लिए कान के बालों को हटाने का बेहतरीन तरीका लेजर हेयर रिमूवल है. हालांकि, यह थोड़ा महंगा हेयर रिमूवल ट्रीटमेंट है, जिसके लिए आपको 4-8 सेशल लेने पड़ सकते हैं.