घर पर इन आसान स्टेप में बनाएं ऑर्गेनिक लिक्विड सिंदूर
विवाहित महिला के लिए सिंदूर का विशेष महत्व होता है। हिंदू धर्म में सिंदूर महिला के सुहाग और सौभाग्य का प्रतीक होता है। कहा जाता है कि सिंदूर लगाने से पति की उम्र बढ़ती है। धार्मिक दृष्टि के अनुसार सिंदूर सुहागिन महिला के लिए समृद्धि लाता है। वहीं एक चुटकी सिंदूर महिला की खूबसूरती भी बढ़ा देते हैं। शादी, पूजा पाठ और फेस्टिवल के दौरान विवाहित महिला के लिए सिंदूर लगाना आवश्यक होता है। मार्केट में कई तरह के सिंदूर मिलते है। पहले के समय में महिलाएं ड्राई सिंदूर का इस्तेमाल करती हैं वहीं आज के समय में महिलाएं लिक्विड सिंदूर का इस्तेमाल करती हैं। लिक्विड सिंदूर लगाना बहुत ही आसान होता है।
लिक्विड सिंदूर को आप वेस्टर्न आउटफिट के साथ भी लगा सकते हैं। बाजार में मिलने वाला लिक्विड सिंदूर केमिकल से बनाया जाता है। सिंदूर में भारी मात्रा में रेड लेड और मरकरी का इस्तेमाल किया जाता है जो कि स्किन के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। सिंथेटिक सिंदूर लगाने से स्कैल्प को काफी नुकसान हो सकता है। ऐसे में बहुत सी महिलाएं सिंथेटिक सिंदूर से स्कैल्प के बचाव के लिए सिंदूर लगाना बंद कर देती हैं। अगर आपको भी लिक्विड सिंदूर लगाने के बाद खुजली होती है तो आप नेचुरल सिंदूर का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप घर पर लिक्विड सिंदूर बनाकर स्कैल्प और बालों की समस्या से बच सकते हैं। चलिए जानते हैं घर पर नेचुरल लिक्विड सिंदूर बनाने का तरीका।
हल्दी और गुलाब की पंखुड़ी से बनाएं लिक्विड सिंदूर
सामग्री
चूना
एक चम्मच हल्दी
10 से 15 गुलाब की पंखुड़ी
गुलाब जल की जरूरत होगी।
विधि
एक बाउल लें। इस बाउल में हल्दी, चूना को मिक्स कर लें। हल्दी चूना मिक्स करने के बाद आपको ऑरेंज कलर का मिश्रण मिलेगा। इसके बाद इस मिश्रण में गुलाब की पंखुड़ी का पेस्ट मिला लें। इस पेस्ट में गुलाब जल मिलाकर एक स्मूद पेस्ट बना लें। इसके बाद इस सिंदूर को बोतल में डालें। आपका सिंदूर बनकर तैयार है। नेचुरल चीजों से बना लिक्विड सिंदूर बालों के लिए हानिकारक नहीं होता है।
कुमकुम पाउडर और विटामिन ई से बनाएं लिक्विड सिंदूर
सामग्री
2 विटामिन ई कैप्सूल
आधा चम्मच एलोवेरा जेल
गुलाब जल
कुमकुम पाउडर
विधि
लिक्विड सिंदूर बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल लें। इस बाउल में विटामिन ई कैप्सूल और कुमकुम मिक्स करें। इसके बाद इस मिश्रण में एलोवेरा जेल और गुलाब जल मिक्स करके लिक्विड पेस्ट बना लें। इसके बाद इस फाइन पेस्ट को बोतल में डाल लें। इस नेचुरल लिक्विड सिंदूर को आप 3 महीने तक यूज कर सकती हैं।
हल्दी और तिल के तेल से बनाएं लिक्विड सिंदूर
सामग्री
हल्दी पाउडर
फिटकरी
नींबू का रस
तिल का तेल
गुलाब जल
सुहागा
विधि
नेचुरल लिक्विड सिंदूर बनाने के लिए फिटकरी पाउडर और सुहागा पाउडर में नींबू का रस मिला लें। इसके बाद इस मिश्रण में हल्दी पाउडर मिलाएं। इसके बाद इन मिश्रण को दो से तीन दिन तक रखें। तीन दिन बाद हल्दी का रंग लाल हो जाएगा। इसके बाद इस मिश्रण में तिल का तेल और गुलाब जल मिला लें। इसके बाद फाइन पेस्ट बना लें। इस फाइन पेस्ट को बोतल में भर लें।