ये फेस पैक पुरुषों की स्किन के लिए साबित हो सकते हैं बेस्ट
पुरुषों की स्किन महिलाओं की स्किन से काफी अलग होती और महिलाओं की तरह पुरुषों को भी स्किन का खास ख्याल रखना चाहिए. ज्यादातर मामलों में पुरुष भी किसी भी तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का स्किन पर इस्तेमाल कर लेते हैं. देखा जाए तो ज्यादातर प्रोडक्ट्स को महिलाओं की स्किन के लिहाज से बनाया जाता है. विशेषज्ञों की मानें तो पुरुषों की स्किन सख्त होती है और इसके लिए अलग ट्रीटमेंट की जरूरत होती है. दरअसल, बढ़ते प्रदूषण और बदलते मौसम की वजह से पुरुषों की स्किन को भी डेड सेल्स की समस्या का सामना कर पड़ता है.
ऐसे में सख्त और डैमेज स्किन को रिपेयर करने के लिए पुरुष भी घरेलू नुस्खों की मदद ले सकते हैं. हम आपको कुछ ऐसे फेस पैक के बारे में बताने जा रहे हैं, जो स्किन केयर में बेस्ट साबित हो सकते हैं.
मिल्क फेस पैक
दूध में कई ऐसे प्राकृतिक गुण मौजूद होते हैं, जो स्किन को अंदर से स्वस्थ बनाते हैं और ग्लो करने में भी मदद करते हैं. ये स्किन को सॉफ्ट बनाता है और उसे लंबे समय तक हाइड्रेट रखता है. इसका पैक बनाने के लिए एक कॉटन शीट लें और उसे कच्चे दूध में भिगो लें. अब इस शीट को चेहरे पर रखें और करीब 10 मिनट के बाद हटाकर चेहरे को गुनगुने पानी से साफ कर लें. इससे स्किन को पोषण मिलेगा और उसमें ग्लो भी आने लगेगा.
पपीते का फेस पैक
हेल्थ के लिए बेनेफिशियल पपीता स्किन को अंदर से रिपेयर करता है. इसका पैक बनाने के लिए मैश किए हुए पपीते में एक चम्मच नींबू का रस और एक चम्मच शहद की जरूरत पड़ेगी. अब इस पैक को हल्के हाथों से चेहरे पर लगाएं और करीब 15 मिनट बाद सूखने पर इसे गुनगुने पानी से हटा लें. ऐसा करने से स्किन की डेड स्किन रिमूव होगी और वह अंदर से ग्लो कर पाएगी.
बनाना पैक
केले से बनने वाले पैक की मदद से स्किन पर जमा हुए डेड सेल्स को रिमूव किया जा सकता है. इसके लिए मैश किए हुए केले में शहद और गुलाब जल मिलाएं. इस पैक को चेहरे पर लगाएं और करीब 10 मिनट बाद हल्के हाथों से इसकी मसाज करें. कहते हैं कि स्किन के ग्लो करने के अलावा ये स्किन से पिंपल और दाग-धब्बे भी दूर कर सकता है. इतना ही नहीं इस पैक से चेहरे पर जमी हुई गंदगी भी साफ हो जाएगी.
अंगूर का पैक
सेहत के लिए लाभकारी अंगूर स्किन केयर में भी बेस्ट है. इसका पैक बनाने के लिए 10 से 12 अंगूर लें और उन्हें पीस लें. अब अंगूर के पेस्ट में गुलाब जल मिलाएं और इसे चेहरे पर लगाएं. इस पैक की मदद से चेहरा कुछ समय बाद ही ग्लो करने लगेगा.