अनन्या पांडेय की खूबसूरती का सीक्रेट है यह मास्क
अनन्या पांडेय की खूबसूरती की चर्चा इनका ऐक्टिंग करियर शुरू होने के से पहले ही होती रही है। ये जब भी अपने पिता चंकी पांडेय या बॉलिवुड स्टार किड्स के साथ स्पॉट की जातीं, लोग इनकी सुंदरता के बारे में जरूर बातें करते। उस समय से ही कयास लगाए जाने लगे थे कि अनन्या फिल्मों में ही अपना करियर बनाएंगी। और हुआ भी ऐसा ही। सिर्फ ऑन स्क्रीन ही नहीं अनन्या पांडेय ऑफ स्क्रीन भी बेहद खूबसूरत हैं।
इनकी नैचरल ब्यूटी को मेकअप की जरूरत सिर्फ लाइटिंग और कैमरे के कारण ही होती है। नहीं तो असल जिंदगी में भी इनके चेहरे पर वो पिंक और सॉफ्ट ग्लो बना रहता है, जिसकी चाहत ज्यादतर गर्ल्स रखती हैं। आपको बता दें कि अनन्या की इस सुंदरता का सीक्रेट है, इनकी मम्मी भावना पांडेय का एक बताया गया एक घरेलू फेस पैक।
भावना पांडेय बॉलिवुड ऐक्टर चंकी पांडेय की वाइफ होने के बाद भी लाइमलाइट से दूर रखना पसंद करती हैं। ये एक प्राइवेट पर्सन जरूर हैं लेकिन साथ ही सफल बिजनस वुमन भी हैं। किसी मॉडल की तरह फिट और ग्लैमरस लाइफस्टाइल अपनाने वाली भावना पांडेय की स्किन भी बहुत सुंदर है, जिसका खयाल ये घरेलू नुस्खों के द्वारा रखती हैं। ऐसा ही एक खास घरेलू फेस पैक ये अपनी बेटी अनन्या पांडेय के चेहरे पर भी लगाती हैं, जिसकी वजह से अनन्या की सुंदरता हमेशा ही सबका ध्यान खींचती है।
ये फेस पैक लगाती हैं अनन्या
अनन्या पांडेय अपने चेहरे पर हर दिन जिस फेस पैक का उपयोग करती हैं, उसे तैयार करने में सिर्फ 3 चीजें चाहिए होती हैं।
हल्दी
दही
शहद
अनन्या 1 चम्मच दही और 1 चम्मच शहद लेकर इसे मिक्स करती हैं और इस मिक्स में एक चुटकी हल्दी मिला लेती हैं। तैयार मिश्रण को अनन्या अपने चेहरे पर 15 मिनट के लिए अप्लाई करती हैं और फिर इसे ताजे पानी से धोकर साफ कर देती हैं।
मम्मी की ग्लोइंग स्किन का सीक्रेट
जूमटीवी एंटरटेनमेंट की रिपोर्ट के मुताबिक, अनन्या पांडेय का कहना है कि यह फेस मास्क इनकी मम्मी की गोइंग स्किन का सीक्रेट घरेलू नुस्खा है, जिसे लगाने से त्वचा की डलनेस और ड्राइनेस दूर हो जाती है।
अनन्या के चेहरे पर हर समय जो पिंक ग्लो नजर आता है, उसका क्रेडिट अनन्या इस होम रेमेडी के साथ ही सही डायट और एक्सर्साइज को देती हैं।
टीनेजर गर्ल्स के लिए बेस्ट फेस पैक
दही, शहद और हल्दी से बना यह फेस पैक सर्दियों के लिए एकदम पर्फेक्ट है। क्योंकि दही आपकी त्वचा को नमी देकर इसे रूखेपन से बचाती है। तो शहद इस नमी को लंबे समय तक बनाए रखने का काम करता है।
हल्दी त्वचा का रंग निखारती है। हल्दी में ऐंटी-बैक्टीरियल और ऐंटी-इंफ्लामेट्री गुण पाए जाते हैं। इसीलिए अनन्या के चेहरे पर आपको कभी पिंपल और ऐक्ने के निशान देखने को नहीं मिलते हैं और ना ही इनकी त्वचा कभी सूजी हुई और थकी हुई नजर आती है।
विंटर के लिए पर्फेक्ट फेस पैक
अगर आप अपनी त्वचा को केमिकल फ्री देखभाल देना चाहती हैं। तो अनन्या पांडेय का ये स्किन केयर सीक्रेट आप बेफिक्र होकर चुन सकती हैं। सिर्फ 1 महीने के अंदर ही इस फेस पैक का असर आपको अपनी त्वचा पर देखने को मिलेगा।
हर दिन यह पैक लगाने के बाद आपको फेशियल, क्लीनअप या किसी अन्य पार्लर ट्रीटमेंट की कमी महसूस नहीं होगी। इससे आपकी बचत भी होगी स्किन सालों-साल जवां भी बनी रहेगी। जैसा कि आप अनन्या पांडेय की मम्मी भावना पांडेय के चेहरे पर इस घरेलू फेस पैक का असर देख सकती हैं।