आखिर कब और क्यों बदल लेना चाहिए हेयर ब्रश
बालों को संवारने के लिए हम रोजाना ब्रश का इस्तेमाल करते हैं। धूल-मिट्टी या फिर गंदगी को साफ करने के लिए ये जरूरी भी है। हालांकि, रोजाना इस्तेमाल होने वाले ये हेयर ब्रश बहुत जल्दी गंदे हो जाते हैं। कई बार लोगों को इसकी जानकारी नहीं होती और बार-बार उन्हीं गंदे ब्रशों का इस्तेमाल करते रहते हैं। यही नहीं कुछ लोग दूसरों के गंदे ब्रश को अपने बालों पर अप्लाई करते हैं, जो आपके लिए हानिकारक साबित हो सकता है।
बता दें कि जिस तरह से लूफा, रेजर या फिर टूथब्रश को हम बदलते रहते हैं, ठीक उसी तरह हेयर ब्रश को भी बदलते रहना चाहिए। आप चाहें कितने भी महंगे ब्रश का इस्तेमाल करते हों, लेकिन उसकी भी एक सेल्फ लाइफ होती है, जिसके बाद उसे इस्तेमाल करना आपके बालों के लिए ठीक नहीं हो सकता है। अक्सर ऐसा कहा जाता है कि एक समय के बाद हेयर ब्रश को भी रिप्लेस कर देना चाहिए।
दरअसल, हेयर ब्रश स्कैल्प में मौजूद बैक्टीरिया के सीधे संपर्क में आता है। हर बार जब आप अपने बालों में ब्रश चलाते हैं, तो उस पर तेल, डेड स्किन, हेयर प्रोडक्ट्स, जर्म्स आसानी चिपक जाते हैं। कई बार गंदे हेयर ब्रश का यूज करने से भी परेशानी बढ़ सकती है। इससे डैंड्रफ, हेयर फॉल या फिर अन्य किसी समस्या की शुरुआत हो सकती है।
सोच-समझकर यूज करें नया हेयर ब्रश
आज कल मार्केट में आपको तरह-तरह के ब्रश देखने को मिल जाएंगे, लेकिन क्या वो आपके लिए उपयुक्त हैं या नहीं, ये जरूर चेक करें। कुछ हेयर ब्रश ऐसे होते हैं, जो बालों में काफी उलझते हैं, इसकी वजह से बाल बहुत तेजी से टूटते और झड़ते हैं। अगर आपने गलत ब्रश खरीद लिया है तो उसे इस्तेमाल करने से पहले 10 बार सोचें। ऐसा ना हो कि आप फैशन के चक्कर में आकर भले ही खूबसूरत हेयर ब्रश खरीद लिया हो, लेकिन इस्तेमाल करने में वो खराब साबित हो। इसलिए समझदारी से हेयर ब्रश पर पैसे खर्च करें। वहीं हेयर ब्रश का प्लास्टिक हार्ड है तो उसे इस्तेमाल करने से बचें।
इतने दिन पर बदल देना चाहिए हेयर ब्रश
आप अपने ब्रश के साथ कितना भी कंफर्टेबल क्यों ना हों, लेकिन उसे हमेशा के लिए इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है। जिस तरह टूथब्रश हम समय-समय पर चेंज करते रहते हैं, ठीक उसी तरह अपनी कंघी को भी बदलें। 6 से 8 महीने के बाद आपको अपनी कंघी बदल देनी चाहिए। हेयर हेल्थ और स्कैल्प के लिए बेहद जरूरी है जिससे हाइजीन और सुरक्षा दोनों का ख्याल रखा जाए। इसके अलावा उसके ब्रिसल्स टूटने लगे हैं या फिर बहुत गंदे है तो उसे तुरंत बदल देना चाहिए।
महीने में दो बार साफ करें टूथ कॉम्ब
टूथ कॉम्ब को घर पर आसानी से साफ किया जा सकता है, क्योंकि इससे उलझे हुए बालों को आसानी से निकाला जा सकता है। टूथ कॉम्ब को साफ करने के लिए गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें। पानी में 1 चम्मच बेकिंग सोडा मिक्स कर दें और उसमें कंघी को डाल दें। अब इसे 2 घंटे के लिए छोड़ दें। इसके बाद एक ब्रश लें जिस पर साबुन अप्लाई करें। अब इससे कंघी की सफाई करें। अच्छी तरह साफ करने के बाद उसे धूप में आधे घंटे के लिए छोड़ दें और फिर इस्तेमाल करें।
इस तरह करें पैडल हेयर ब्रश की सफाई
इन दिनों लोग राउंड ब्रश की जगह पैडल हेयर ब्रश का इस्तेमाल अधिक कर रहे हैं। यह यूज करने में आरामदायक होने के साथ-साथ कहीं भी आसानी से कैरी किया जा सकता है। हालांकि, इसे सही तरीके से नहीं चलाया गया तो बाल इसमें बहुत उलझते हैं। इसलिए साफ करने से पहले सभी टूटे हुए बालों को ब्रश से निकाल लें। इसके बाद एक बाउल में गुनगुना पानी लें और उसमें 1 चम्मच शैंपू और विनेगर मिक्स करें। अब इस घोल में ब्रश को डाल दें, ताकि यह पूरी तरह से डूब जाए। अब टूथ ब्रश की मदद से इसे क्लीन करें। इस तरह ये आसानी से साफ हो जाएगा और फिर उसे सुखाएं। ध्यान रखें कि जब यह पूरी तरह से सूख जाए तब इसे अपने बालों में अप्लाई करें।