भोपालमध्य प्रदेश

यूक्रेन में फंसे एमपी के 193 बच्चे, 60 घर पहुंचे, बाकी की जल्द वापसी

भोपाल
गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि यूक्रेन में फंसे एमपी और देश के अन्य राज्यों के बच्चों की वापसी को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने चार केंद्रीय मंत्रियों को भेजा है और इसके बाद एमपी के भी बच्चे लौट रहे हैं। मध्यप्रदेश के 193 लोगों ने संपर्क किया था जिनकी वापसी की जा रही है। इसमें से 60 बच्चे घर पहुंच चुके हैं। एसपी को निर्देश दिए गए थे और कल तक 165 परिवारों से संपर्क किया जा चुका है। 26 फ्लाइट के जरिये बाकी बच्चे आ रहे हैं। मंत्री मिश्रा ने मीडिया से चर्चा में कहा कि आपरेशन गंगा में यह कार्यवाही हो रही है।

 सीहोर में रुद्राक्ष अनुष्ठान को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा लगाए गए आरोपों पर मंत्री मिश्रा ने कहा कि  पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा बंद नहीं हुई है। व्यवस्था ठीक है और जो आगे भी जरूरत होगी वह व्यवस्था की जाएगी। प्रदीप महाराज ने कहा है कि सभी व्यवस्था ठीक हो गई है। रुद्राक्ष बांटने की व्यवस्था में हेरफेर किया गया था। मिश्रा ने कहा कि पूर्व सीएम कमलनाथ ने कब प्रदीप महाराज से बात की। नाथ सिर्फ ट्विटर के माध्यम से ही अफवाह फैला रहे हैं। किसी तरह के भ्रम की कोई स्थिति नहीं है।

कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल पहुंच रहा पंडित प्रदीप मिश्रा से मिलने
इधर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा द्वारा पंडित प्रदीप मिश्रा से बिना मिले और बिना बात किये कांग्रेस अध्यक्ष के लगातार हो रहे ट्वीट पर सवाल उठाने के बाद आज कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल सीहोर जा रहा है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देश पर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, सीहोर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष बलबीर सिंह तोमर, पूर्व विधायक रमेश सक्सेना और शैलेंद्र पटेल एवं अवनीश भार्गव को पंडित प्रदीप मिश्रा से मिलकर चर्चा के लिए कहा गया है। नाथ ने कहा कि प्रशासन ने दबाव डालकर रुद्राक्ष महोत्सव को निरस्त कराया है। इससे लाखो श्रद्धालुओं की भावनाएं आहत हुई है इससे श्रद्धालुओं में आक्रोश है। धर्म प्रेमी प्रदेश में ऐसी घटना आज तक के इतिहास में नहीं हुई है। कांग्रेस का यह प्रतिनिधि मंडल कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा से भेंट करेगा। इसके बाद जो भी बातचीत होगी, उसकी जानकारी पीसीसी चीफ को दी जाएगी।

यूक्रेन से लौटी कटनी की छात्रा से वीडी शर्मा ने की बात
यूक्रेन से लौटी कटनी की छात्रा सुनिधि सिंह से प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने वीडियो काल के जरिये बात की। सुनिधि की कुशलक्षेम के बाद शर्मा ने उसकी वापसी के लिए पीएम नरेंद्र मोदी की व्यवस्थाओं को जिम्मेदार कहा। शर्मा ने सुनिधि के जबलपुर डुमना एयरपोर्ट पर आने पर संगठन की ओर से भाजपा नेता अभिलाष पांडेय को उनके स्वागत के लिए भेजा था।

सुनिधि के माता-पिता ने बेटी की सकुशल वापसी के लिए सांसद शर्मा का आभार माना और कहा कि राजनेता संवेदनशील हों तो सुखद परिणाम आते हैं। शर्मा ने कहा कि सरकार जो भी बाकी बच्चे आने बाकी हैं, उनकी जल्द वापसी की व्यवस्था में जुटी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Hitta en Var finns de Den svåra uppgiften att hitta den dolda nyckeln Ett bedrägligt enkelt pussel på 5 sekunder: Var Ett pussel för dem med Ett pussel för smarta: Endast 1 Den smartaste kan hitta kycklingen bland ankungarna Vad är skillnaden mellan de två Ett pussel för dem med god