आयकर के छापे में 24 करोड़ का अघोषित लेनदेन 8 हीरा जड़ित घड़ियाँ
इंदौर । आयकर विभाग ने स्काई अर्थ और हाईलिंक बिल्डकॉन ग्रुप के 25 ठिकानों पर छापेमारी की थी. छापेमारी में 29 करोड रुपए के संदिग्ध लेन-देन का हिसाब आयकर विभाग के हाथ लगा है. इसमें 5 करोड रुपए की नकदी भी शामिल है. छापे में 8 कीमती घड़ियां मिली हैं. जिनमें हीरे जड़े हुए हैं. इनका आयकर विभाग मूल्यांकन करा रहा है. स्काई अर्थ समूह के संचालक सागर चावला निम्मी चावला और गोविंद चावला के साथ नीरज सचदेवा भी जांच के दायरे में हैं. हाई लिंक ग्रुप से जुड़े कैलाश कुसुमाकर वीरेंद्र गुप्ता एवं उनके परिवारों के ठिकानों पर अभी आयकर विभाग की जांच चल रही है. दोनों समूहों से जुड़े संजय
कासलीवाल एवं रमेश खेमानी सहित अन्य हुंडी दलालों की जांच आयकर विभाग कर रहा है.आयकर विभाग को जमीन बेचने वाले किसान और नगद राशि से प्लाट खरीदने वाले भी जांच के दायरे में हैं. आयकर विभाग को 10 करोड के लेनदेन के अलावा 14 करोड की हुंडी की रसीदें भी बरामद की हैं. आयकर विभाग इस लेन-देन से जो भी लोग जुड़े हुए हैं. उनके यहां पर भी जांच करअघोषित लेनदेन का पता लगाएगी.